दसवीं पास के लिए कौन-सी नौकरी होती है? 10th pass jobs Hindi

दसवीं पास के लिए (Jobs for 10th pass) कौन-सी नौकरी, जो सिर्फ़ 10th pass किए हुए हैं। उन्हें लगता है कि जब इतने पढ़े हुए लोगों को नौकरी नहीं मिल रही है तो हमें क्या मिलेगी? इसी वज़ह से आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताया जाए कि jobs for 10th pass के लिए जॉब कौन-कौन-सी है।

दसवीं पास के लिए कौन-सी नौकरी

10th pass के लिए कौनसी नौकरियाँ हैं? यह एक बहुत ही आम सवाल है। आपको यह जानकर हैरानी होगी। कि भारत में ऐसे लोगों की संख्या करोड़ों में है जो 10th pass करने के बाद अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं। पोस्ट को पूरा पढ़े आप दसवीं पास है आपको ये पोस्ट ज़रूरर मदतगार होगी।

10th pass के लिए नौकरी

हमारे देश में jobs for 10th pass के लिए नौकरी उपलब्ध है। इस तरह के सवाल कई लोगों के मन में घूमते हैं। मैं आपको बताना चाहूंगा कि जी हाँ दसवीं पास के लिए नौकरी होती है।

हमारा देश फिलहाल Berojgar की समस्या से काफ़ी जूझ रहा है। भारत एक विशाल देश है और इसकी जनसंख्या भी बहुत विशाल और यही वज़ह है कि लोगों के पास किसी भी प्रकार की Naukari नहीं है। यहाँ पर एक famllty जो होता है।

उसमें कमाने वाले सिर्फ़ एक होते हैं और बाक़ी सब खाने वाले होते हैं। अभी तो हाल यह है कि इंजीनियरिंग किए हुए बेरोजगारी की वज़ह से घर पर बैठे हुए हैं। हल में jobs for 10th pass आपको naukari करने के लिए क्या करना है।

Read post:- Job karne se pahle kya kare-10

10वीं के बाद सरकारी Naukari

Sarkari Naukari में आपको एक चीज का ध्यान रखना होता है कि आपको किसी भी पद पर सरकारी नौकरी (Govt. Job) पाने के लिए सबसे पहले उससे जुड़ी परीक्षाओं को पास करना पड़ता है। इन परीक्षाओं के आधार पर आपका मूल्यांकन होता है कि आप उस नौकरी को करने योग्य हैं या नहीं।

उसी के आधार पर आप का चयन होता है। लगभग सभी Sarkari Job के आवेदन करने के लिए आपको एक चीज का ध्यान रखना होगा कि इन सभी नौकरियों को करने के लिए Job Chahiye आपका कम से कम दसवीं पास होना ज़रूरी है।

सरकारी नौकरी (Sarkari Naukari) का सबसे बड़ा फायदा तो ये है ही की आपको इनमें अच्छी सैलरी मिलती है लेकिन इसके साथ-साथ रिटायरमेंट के बाद आपको पेंशन भी दिया जाता है।

जॉब्स फॉर 10th पास (Jobs for 10th pass)

जी हा दोस्तों आपको अपने आप के लिए टारगेट करना है कि हमें किसी भी हल में jobs Chahiye, आपको naukari करने के लिए क्या करना है। बस आपको तैयार रहना है और आपको किसी भी samchar news को बराबर फोलो करते रहना है।

internet के माध्यम से आप अपने लिए Google पर Jobs for 10th pass को सर्च करते रहे, तो आपको कई ऐसे जॉब की जानकारी मिलेगी, की आप आसानी से अपने लिए Naukari की तलाश कर सकते है।

अब बात अति है कि हमे naukari के लिए क्या करना होगा? ताकि हम 10th pass के बाद Naukari कर सके. जी है। आप जानते है कि आज कल बहुत कम्पटीसन का जमाना है। बहुत पड़े लिखे लोग फिर रहे है और Govt बहुत प्रयास है कि लोगों को naukari मिले और हर पड़े लिखे युबा चाहे 10th pass हो या चाहे 12th pass हो 12th ke baad job सबके लिए sarkari naukari निकलती है।

10th pass के बाद कर सकते है।

सभी लोगों को rajgar मिल सके। govt सबसे जयदा जॉब railway में निकलती है। दोस्तों यदि आप 10th pass के बाद naukari करना चाहते है तो आप को iti करना ज़रूरी है आप चाहे तो जिले लेवल पर इसके केंद खुले हुए है,

बड़े बड़े नगर कस्बो में सरकारी ITI केन्द खुले हुए है और तरह-तरह के कोर्स किये जाते है जो उद्योगिक प्रसिक्षण केन्द से सम्पर्क करके आप प्रसिक्षण लेकर आप 10th pass के बाद Sarkari job कर सकते है।

जब 10th pass किया हुआ इंसान Jobs करने की तमन्ना करता है और उसे सरकारी naukari मिल जाए फिर तो उसके लिए चांदी ही चांदी है। अक्सर देखने को मिलता है कि उससे ज़्यादा पढ़े लिखे लोग भी Berojgar बैठे हुए हैं। इसलिए जो थोड़ा कम पढ़े लिखे लोग होते हैं। वो उम्मीद तक नहीं करते और जानते भी नहीं कि Job 10th pass Sarkari job search हो सकती है।

Railway jobs for 10th pass

बहुत सारे लोगों को railway में जाने का बहुत शौक होता है। यह तो मालूम हो गया कि Sarkari naukari में बहुत तरह के ग्रेड होते हैं। जो शैक्षणिक योग्यता पर आधारित होते हैं। जो कम पढ़े लिखे होते हैं। उन्हें नीचे वाले ग्रेड में डाला जाता है और जो ज़्यादा पढ़े लिखे होते हैं उन्हें ऊपर वाले ग्रेड में डाला जाता है।

इसीलिए कुछ ऐसे ग्रेड होते हैं जो 10th pass और 12th pass के उम्मीदवारों के लिए भी होते हैं। इन्हीं रिक्त पदों को भरने के लिए मैट्रिक पास किए हुए लोगों को भी भर्ती की जाती है। इसलिए आप इस पोस्ट के माध्यम से यह भी जान सकेंगे कि 10th pass के लिए railway में सरकारी नौकरी कौन से पद के लिए होती है।

Read the post:-12th के बाद रेलवे में जाने के लिए क्या करे?

Railway jobs for 10th pass वैसे तो लगभग बहुत सारे ऐसे डिपार्टमेंट है। जहाँ पर 10th pass पास लोगों को भर्ती किया जाता है बस आपको इच्छा होनी चाहिए कि आपको इसमें जाना है। जब आपके पास इसके बारे में जानकारी होगी तभी आप कुछ कर सकेंगे।

Jobs for 10th pass Student

बहुत सारे ऐसे Student होते हैं जो अधिक पढ़ाई नहीं कर पाते क्योंकि उनके परिवार की स्थिति अच्छी नहीं होती, या फिर कुछ और भी कारण हो सकते है। जब कोई Student किसी कारणवश अधिक पढ़ाई नहीं कर पाता और सिर्फ़ 10th pass तक आकर अपनी पढ़ाई छोड़ देता है। वह कभी भी उम्मीद नहीं लगाता कि इतने में उसे Saekari naukari मिल सकती है।

हम आपको इसकी भी जानकारी देंगे की 10th pass पास लोगों के लिए भी सरकारी जॉब उपलब्ध होती है। (Jobs for 10th pass Student) । तो बिना देरी किए हुए चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि वह कौन से जॉब है जो Student job 10th pass के बाद मिल सकते हैं।

10th pass पास किया हुआ Student कभी भी यह उम्मीद लगाकर नहीं रखता कि उसे सरकारी नौकरी मिल सकती है। उसे ढूँढने पर भी बहुत मुश्किल से किसी प्रकार का जवाब हासिल नहीं होता है। इस तरह का जवाब भी मिलता है जो बस एक तरह से काम चलाने वाला होता है और सैलरी भी अधिक नहीं मिलती।

जिसकी वज़ह से उनके मन में यह ख़्याल तक नहीं आता कि sarkari naukari में जा सकते हैं। इस पोस्ट के माध्यम से आपको यह समझ में आ जाएगा कि Jobs for 10th pass के लिए कौन-कौन से उपलब्ध होते हैं।

Sarkari naukari ke bare me

यहाँ पर हम आपको एक-एक करके बताएंगे कि आप किस-किस क्षेत्र में Jobs for 10th pass कर सकते हैं। यहाँ पर आपको sarkari naukari के बारे में जो जानकारी दी जाएगी।

उसके साथ-साथ Private company में कहां-कहाँ naukari कर सकते हैं। उसके बारे में भी बताया जाएगा। हमारे देश में बहुत सारे ऐसे विभाग हैं जैसे Railways, Department of Defense, इत्यादि जहाँ पर sarkari naukari उपलब्ध होती है।

हम यहाँ पर बात करेंगे उन naukariya के बारे में जो sarkar की तरफ़ से वैकेंसी के तौर पर उम्मीदवारों के लिए निकाले जाते हैं। ख़ास तौर पर उन उम्मीदवारों के लिए हैं। जिन्होंने सिर्फ़ 10th pass पास कर रखा है। ऐसे कई सारे डिपार्टमेंट है जहाँ पर इनके लिए naukariya के रिक्त पद निकलते हैं। चलिए जानते हैं इनके बारे में।

Jobs for 10th pass Indian Army

हमारे देश की Army में वैसे उम्मीदवार जो 8th pass, 10th pass और 12th pass पास कर चुके हैं उनके लिए काफ़ी खाली जगह उपलब्ध होती है। जहाँ पर वह जाकर भर्ती ले सकते हैं। Indian Army इसके बारे में जॉब नोटिफिकेशन देती है।

जो आठवीं से लेकर 12th pass पास उम्मीदवारों के लिए होती है। इस प्रकार वह Indian Army में भर्ती होकर एक सोल्जर बन जाते हैं। सोल्जर के रूप में काम करने का अवसर दिया जाता है।

कई पद ऐसे होते हैं जिनके लिए अनुभवी के साथ-साथ प्रेशर उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। इसके अंतर्गत भी कई तरह से डिपार्टमेंट होते हैं और जो क्वालिफिकेशन के आधार पर उम्मीदवारों को पदों के रूप में दी जाती है।

Jobs for 10th pass bank

जो लोग सिर्फ़ 10th pass पास होते हैं उनके लिए भी bank में अनेक प्रकार के naukari उपलब्ध होते हैं। bank के अंतर्गत कितनी योग्यता रखने वाले कर्मचारियों को Lower Division Clerk के रूप में भर्ती किया जाता है।

अगर आपको लगता है कि आपके इस शिक्षा में bank में किसी प्रकार का naukari नहीं है तो फिर आज आप Bank me job ke liye kya kare समझ गए होंगे कि आपको भी bank में naukari मिल सकता है।

अगर आप 10TH है और एक अच्छी सरकारी jOB की तलाश में हैं तो बैंकिंग सेक्टर भी आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका प्रदान करता है। Sarkari Naukari के लिहाज से बैंकिंग एक अहम क्षेत्र माना जाता है। Banking सेक्टर में आपको कई तरह की प्रमोशनल बेनिफिट्स भी मिलते है।

Read the post:- banking naukri kaise paye in hindi-बैंक में करियर बनाये

रक्षा क्षेत्र में 10वीं पास के लिए जॉब

अगर रक्षा क्षेत्र की बात करें तो इसमें थल सेना, जल सेना और वायु सेना आती है, जिसके अंतर्गत 10th pass युवाओं के लिए कई पोस्ट होती हैं। जिसमें निम्नलिखित Naukariya शामिल हैं।

इन सभी पोस्ट में से लगभग सारे पोस्ट मेट ट्रेड्समैन, मल्टी टास्किंग स्टाफ, इलेक्ट्रिशियन, मशीनिस्ट, पेंटर, बिल्डर, कुक, टेलर, फायरमैन, फायर इंजन ड्राइवरकि न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं है।

लेकिन इनमें से कुछ पदों जैसे कि इलेक्ट्रिशियन, मेट ट्रेड्समैन और फायरमैन के लिए आपको दसवीं पास (10th) करने के बाद ट्रेनिंग करने की आवश्यकता पड़ती है। जिसके लिए आपको आईटीआई, डिप्लोमा करना होगा या नेशनल अप्रेंटिस सर्टिफिकेट प्राप्त करना पड़ेगा।

पुलिस में 10वीं पास के लिए नौकरी

पुलिस विभाग द्वारा भी 10th युवाओं को सरकारी नौकरियों का अवसर प्रदान किया जाता है। पुलिस विभाग भी दसवीं पास युवाओं के लिए कॉन्स्टेबल के पद नियुक्त करता है।

इसके अलावा अगर आप दसवीं पास (10Th) है तो आप टेक्निकल व बी ग्रेड पद भी पा सकते हैं जैसे कि कांस्टेबल ड्राइवर, ड्राइवर, फायरमैन आदि। पुलिस में भर्ती पाने के लिए आपको शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ कई और मापदंडो पर खरा उतरना पड़ता है। जिसका मतलब है आप शारीरिक रूप से स्वस्थ भी होने चाहिए।

Jobs for 10th pass Private

आज के समय में sarkari naukari पाना वैसा ही है जैसे कि हीरो का खान। जिसे sarkari naukari मिल गई समझ लो कि वह अपने समय का राजा है। कंपटीशन इतना अधिक है कि कड़ी मेहनत करने के बावजूद बहुत सारे ऐसे Student है जो परीक्षा पास नहीं कर पाते।

अच्छी तैयारी करने के बावजूद भी कंपटीशन में दशमलव से फ़र्क़ होने पर भी उन्हें दूसरों से पिछड़ ना पड़ जाता है। Berojgari की समस्या होने की वज़ह से लोगों में sarkari naukari से तो उम्मीद बिल्कुल हट ही गई है।

Read the post:- प्राइवेट नौकरी के लिए क्या करना चाहिए?

लेकिन जो लोग 10th pass पास है वह किसी भी प्रकार की naukari की उम्मीद नहीं रखते हैं। इसकी सबसे बड़ी वज़ह यह है कि उनसे ज़्यादा पढ़े लिखे लोग line में खड़े होते हैं। जब कंपटीशन में आपसे ज़्यादा पढ़े लिखे लोग हो तो आपको लगता है कि आप जॉब हासिल नहीं कर पाएंगे।

प्राइवेट नौकरियों को करने के लिए

क्योंकि जो अब उसी को दिया जाएगा जो ज़्यादा पढ़ा लिखा हुआ होगा। लेकिन आपकी Jankari के लिए बता दूं बहुत सारे ऐसे Jobs होते हैं। जो उपलब्ध तो होते हैं लेकिन उसकी Jnkari लोगों को होती नहीं है और दूसरी बात जो ज़्यादा पढ़े लिखे लोग होते हैं वह इस लेवल के जॉब को बिल्कुल करना ही नहीं चाहते।

गैर-सरकारी या प्राइवेट नौकरियों को करने के लिए आपको सरकारी नौकरियों की तरह किसी परीक्षा को पास करने की आवश्यकता नहीं होती है। इसमें सबसे महत्त्वपूर्ण है आपके अंदर मौजूद आपके स्किल्स जो आपको अलग-अलग क्षेत्र में काम करने योग्य बनाते हैं।

Read the post:- भारत में टॉप 10 बड़ी निजी कंपनियां और काम

लेकिन आपको इसमें एक बात का ध्यान रखना होगा कि गैर-सरकारी नौकरियों के लिए आपको सरकारी नौकरियों की तुलना में कम पैसा मिलता है।

Jobs for 10th pass Call center

जो Student 10th pass कर लेते हैं। उनके लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन है कि वह Call center पार्ट टाइम जॉब के रूप में ज्वाइन करते हैं। कहने को तो लोग शुरू में इसे Part taime के तौर पर ही करते हैं।

लेकिन कुछ लोगों को इसमें भी सफलता मिल जाती है और फिर वह इसी में अपना करियर बना लेते हैं। इस प्रकार बाद में जाकर वह टीम लीडर के रूप में काम करना शुरू कर देते हैं और प्रमोशन लेकर अच्छे पद पर चले जाते हैं।

हर नेटवर्क का अपना एक Call center होता है जिसके जरिए कंपनी अपने ग्राहकों की मदद करते हैं और उनके समस्याओं का समाधान करते हैं। आपको यह तो अच्छे से मालूम होगा कि Call center में किस तरह से लोगों की मदद की जाती है।

अगर आप भी Jobs ki talash में है तो फिर Call center आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। अगर आप भी अपने लिए Call center में naukari हासिल करना चाहते हैं, तो आप जान ले इसके कई फायदे हैं।

पहली बात तो यह कि अगर आप English language में Call center में बातचीत करने के लिए जाते हैं। तो आपकी Communication skills बहुत अच्छी हो जाती है। जो आपके भविष्य के लिए काफ़ी मददगार साबित हो सकती है साथ ही आपको इसके लिए अच्छी सैलरी भी दी जाती है।

Jobs for 10th pass Data entry back office

Private companies होती हैं जो अपने Data को भरने के लिए लोगों को हायर करती है। इससे वह अपनी ज़रूरत के हिसाब से Data entry करने के लिए लोगों को काम देती है और फिर इसके लिए उन्हें प्रति शब्द paisa दिए जाते हैं।

जो लोग अभी तक सिर्फ़ Jobs for 10th pass किए हैं तो उनके पास एक सुनहरा मौका है कि वह Data entry back office से काम कर सकते हैं और अपने लिए Rojgar हासिल कर सकते हैं।

sarkari naukari हासिल हो सके.

हमारे देश की Berojgari को देखते हुए सब को यह मालूम होता है कि किसी भी प्रकार का jobs हासिल करना बहुत मुश्किल काम है। कुछ लोग पूरी ज़िन्दगी इस प्रयास में रह जाते हैं कि उन्हें sarkari naukari हासिल हो सके. ख़ूब पढ़ाई करने के बावजूद भी बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जिन्हें sarkari naukari नहीं मिल पाता और फिर वह किसी प्रकार से अपने जीवन को बिताते हैं।

अधिक पढ़ाई करने के बावजूद भी जब लोगों को naukari नहीं मिल पाती तो, जो कम पढ़े लिखे होते हैं सोचते हैं कि उन्हें भी naukari नहीं मिल सकती। इसीलिए हमने आज सोचा कि आपको बताया जाए कि Jobs for 10th pass के लिए naukari कौन-कौन-सी है।

हमने इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताया कि देश में Jobs for 10th pass के लिए नौकरी उपलब्ध होती है या नहीं और अगर हाँ तो Jobs for 10th pass के लिए sarkari naukari कौन-सी उपलब्ध होती है।

इसके बारे में अभी हमने आपको यहाँ पर पूरी जानकारी दी है। कुछ लोगों को sarkari naukari के तौर पर काम करने की इच्छा होती है इसलिए हमने उनके लिए भी यह जानकारी दी कि jobs for 10th pass के लिए कौन-सी नौकरी होती है?

दसवीं के बाद ऑनलाइन जॉब

अगर आप एक स्किल्ड व्यक्ति हैं यानी किसी क्षेत्र में माहिर हैं और आपके पास कोई मोबाइल (Mobile) या कंप्यूटर (Computer) और एक अच्छा इंटरनेट (Internet) कनेक्शन है तो आप इन सब की मदद से भी आराम से अच्छे खासे Paisa कमा सकते हैं।

तो अगर आप ऑनलाइन (Online) तरीके से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए लिंक पर जाकर ऐसे 10 तरीकों के बारे में जान सकते हैं जिनकी मदद से आप घर बैठे-बैठे आराम से Online paisa कमा सकते हैं।

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई Jankari आपको पसंद आई होगी। अगर आपको यह पोस्ट jobs for 10th pass के लिए कौन-सी नौकरी होती है? अच्छी लगी हो तो इसे Facebook, instagram, whatsapp में अधिक से अधिक शेयर करें।

और पोस्ट पढ़े–

About The Author

Scroll to Top