सरकारी नौकरी के लिए कौन-सा व्रत करना चाहिए? ऐसे होंगे कामयाब

सरकारी नौकरी पाने के लिए कौन-सा व्रत करना चाहिए? ऐसी कौन-सी पूजा हैं? जिनका हम यूज करके सरकारी नौकरी पा सकते हैं। जैसे कि वर्तमान समय में कंपटीशन को देखते हुए एक सामान्य व्यक्ति की भी इच्छा होती है कि उसकी किसी अच्छे संस्थान में नौकरी लग जाए। अगर सरकारी नौकरी लग जाए, तो “Jobs सिक्योरिटी” के साथ भविष्य की भी चिंता नहीं रहती है। सर्विस पूरी होने के बाद पेंशन की वजह से भी इतना आर्थिक लाभ हो जाता है कि रोजमर्रा का खर्चा आसानी से चलता रहता है। लेकिन नौकरी मिलना इतना आसान नहीं है। क्योंकि यह एक कंपटीशन का दौर है। इसमें आपको बहुत से ऐसे तरीका है जिनको यूज करना होगा? तब कहीं जाकर के सरकारी नौकरी मिल सकती है। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे, सरकारी नौकरी के लिए कौन-सा व्रत करना चाहिए? जिससे आप कामयाब हो सके और एक अच्छा जॉब पा सके, तो चलिए शुरू करते हैं।

नौकरी के लिए कौन-सा यत्न करें?

दोस्तों कहा जाता है कि योग्यता के अनुसार अगर मौका मिले भी तो वहाँ सफल होने के लिए सिफारिश (Recommendation) चाहिए। अगर जान-पहचान न हो तो हाथ में आया मौका भी बेकार सिद्ध होता है। यदि आप नौकरी पाना (Nokri Pana) चाहते हैं और काफी भागदौड के बाद भी वह आपको न मिल पा रही है,

साक्षात्कार देते-देते आप निराश हो चुके हैं और आर्थिक तंगी के कारण नौकरी करना भी बहुत जरूरी हो गया है, तो उपाय आपको बताने वाले हैं कि आप सरकारी नौकरी के लिए कौन-सा व्रत करना चाहिए? आपकी बहुत सहायता मिलेगी।

यदि आपको Naukari Ki Talash है, तो घर से निकलने एवं निश्चित स्थान पर पहुँचते के बीच लगातार अपने दिमाग में “मुझे अवश्य नौकरी मिलेगी” का जाप करते रहें। इसका प्रभाव शीघ्र ही आपको देखने को मिल जाएगा।

सरकारी नौकरी के लिए कौन-सा व्रत करना चाहिए?
सरकारी नौकरी के लिए कौन-सा व्रत करना चाहिए?

हिंदू धर्म अनुसार सरकारी नौकरी के लिए कौन-सा व्रत करना चाहिए

दोस्तों वैसे देखा जाए तो हिंदू धर्म में व्रत और त्यौहार को काफी महत्त्व दिया गया है, मान्यता है कि जब भी किसी इंसान अपने जीवन में किसी परेशानी में घिर जाता है तो फिर भगवान की पूजा और व्रत करके वह अपनी परेशानियों से बाहर आ जाता है। कई बार इंसान नौकरी या किसी काम में सफलता पाने के लिए भगवान के सामने हाथ फैला कर प्रार्थना करते हैं और यदि भगवान को सच्चे हृदय से पुकारा जाता है तो वह हमारे विचारों को सुनता है।

धार्मिक प्रवृत्ति के लोग किसी काम के लिए व्रत और पूजा पाठ करने से भी लोग पीछे नहीं हटते हैं। आजकल अधिकांश पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार (Naukari) नहीं मिल रहा है या फिर जिन लोगों के पास नौकरी है उन्हें आसानी से Promotion नहीं मिल पाता है। ज्योतिषी मान्यताओं के अनुसार नौकरी के क्षेत्र में अगर किसी को परेशानी आती है या सरकारी नौकरी पाने की लालसा है, तो आप कुछ व्रत कर सकते हैं जिसे भगवान की दया हो सकती है।

किसी बनते हुए काम का बिगड़ना उसके पीछे शनि ग्रह की खराब दशा को जिम्मेदार बताया जाता है। अगर आपको भी मनचाही सरकारी नौकरी नहीं मिल रही है या फिर आपके प्रमोशन की राह में मुश्किलें आ रही हैं तो फिर हम आपको व्रत के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सरकारी नौकरी के राह में आने वाली हर बाधा को दूर कर सकती है।

सरकारी नौकरी पाने के लिए करें यह शनिवार का व्रत

नौकरी के लिए शनिवार के दिन करें व्रत, ज्योति से मान्यताओं के अनुसार नौकरी के लिए सात शनिवार का व्रत रखना सबसे उत्तम माना जाता है। कहा जाता है कि शनिवार के दिन व्रत रखने के अलावा सुबह उठते ही सरसों के तेल में अपनी छाया देखकर उस तेल को दान करना शुभ होता है। मनचाही नौकरी या नौकरी में तरक्की पाने के लिए शनिवार के दिन व्रत करें और व्रत के दिन सिर्फ फलाहार का ही सेवन करें।

ऐसा माना जाता है कि इसमें अन का सेवन करने से घर में आर्थिक परेशानी की समस्या हो सकती है। शनिवार के दिन व्रत करने के अलावा शाम के समय पीपल के पेड़ की पूजा करके उस के समीप सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए, जो लोग पीपल के पेड़ की पूजा करते हैं उनसे शनिदेव प्रसन्न होते हैं। पीपल की पूजा करने के बाद शनि के मंत्र ओम शं शनैश्चराय नम का कम से कम 108 बार जाप करना चाहिए,

व्रत के अतिरिक्त करें यह खास उपाय शनिवार के दिन व्रत रखने के बाद शाम को उड़द के दाल की खिचड़ी का खाने में प्रयोग किया जा सकता है। ऐसा लगातार सात शनिवार तक करने से नौकरी से सम्बंधित सभी समस्याएँ खत्म होती हैं। इसके अलावा मनचाही नौकरी में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए सोमवार के दिन शिवलिंग पर मीठा दूध साबुत चावल और बिल्वपत्र चढ़ाएँ।

मंगलवार के दिन करें ये व्रत सरकारी नौकरी पाने के लिए

सरकारी नौकरी पाने में नहीं दे रही किस्मत साथ, एक बार जरूर करें ये उपाय, मुख्य बात अच्छी नौकरी आज हर किसी का सपना है। सरकारी हो या प्राइवेट इसमें सफलता पाने के लिए सभी जी तोड़ मेहनत करते हैं। मनचाही सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो फिर आप शिव जी की पूजा प्रतिदिन करें। हर मंगलवार को बजरंगबली के मंदिर में जाकर उन्हें सिंदूर अर्पित करें। इसके साथ ही मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का जाप करना लाभदायक होता है।

हर मंगलवार को बजरंगबली के मंदिर में जाकर उन्हें सिंदूर अर्पित करें। साथ ही गुलाब का फूल भी बजरंगबली को चढ़ाने से वे जल्द ही प्रसन्न होंगे। हनुमान जी की हवा में उड़ती हुई तस्वीर की पूजा करें। पूजा के अलावा साथ ही नियमित रूप से हनुमान चालीस का पाठ भी करें आपकी मनोकामना जल्द ही पूरी होगी। हनुमान यंत्र की स्थापना करना भी आपके लिए शुभ रहेगा।

शिव जी और गणेशजी की करें पूजा

यदि आप जल्द ही मनचाही सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो फिर आप शिव जी की पूजा हर दिन करें। भगवान के आशीर्वाद से आपकी नौकरी में आने वाली सभी बाधाएँ दूर हो जाएंगी। इसके लिए आप हर सोमवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाएँ। साथ ही महादेव को कच्चा दूध और साबुत चावल भी चढ़ाएँ।

दाईं सूंड वाले गणेश जी के चित्र या प्रतिमा की स्थापना किसी भी चतुर्थी पर अपने घर में करें इसके बाद नियमित रूप से इनकी पूजा करें। यदि आप नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो उससे पहले आप किसी गाय को आटा और गुड़ खिलाकर जाएँ। इससे आपको सफलता जरूर मिलेगी।

सरकारी नौकरी पाने के लिए करें कुछ महत्त्वपूर्ण व्रत पूजा

1-साक्षात्कार देने से पहले घर से दही और चीनी खाकर ही घर से निकलें, इससे सब कुछ अच्छा होगा। घर से इंटरव्यू पर जाने से पहले ‘ॐ नम: भगवती पद्मावती ऋद्धि-सिद्धि दायिनी’ मंत्र का 108 बार जाप करने से हर प्रकार से आपको सफलता मिलेगी।

2-यदि आप नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे है तो पांच अभिमंत्रित कौडियों पर हल्दी का तिलक लगाकर, अपने ऊपर से 11 बार फेर कर, किसी जोशी को 11 रूपये सहित प्रदान करें, आपको सफलता मिलेगी।

3-यदि आपको लगता है कि Naukari Ke Liye इंटरव्यू में कोई आपका विरोध कर सकता है तो आप 11 कौडियों लेकर और उनको काले कपड़े में बाँधकर पोटली का रूप दें तथा विरोधी का नाम लेते हुए पोटली को पीपल वृक्ष के नीचे जमीन में गाड दें।

4-आप सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो महीने के पहले सोमवार को श्वेत कपड़े में काले चावल बाँध कर भगवती देवी काली को अर्पित करें। इससे नौकरी मिलने के मार्ग की रुकावट दूर हो जाएगी।

5-यदि आप नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो प्रात: स्नान के समय जल में थोडी-सी पिसी हल्दी मिलाकर स्नान करें। उसके पश्चात घर के पूजा-स्थान में 11 अगरबत्ती जलाकर सरकारी नौकरी मिल जाए का निवेदन करें।

सरकारी नौकरी के लिए कौन-सा व्रत महत्त्वपूर्ण

6-आप जिस दिन नौकरी के लिए अप्लाई या इंटरव्यू देने जा रहे हैं उस दिन जब भी बिस्तर से उठे तो अपना दाहिना पैर जमीन पर पहले रखें, उसके बाद अपना कदम बढ़ाए. घर से बाहर निकलते समय अपना दायाँ पैर पहले बाहर निकालें। साथ ही रोटी लेकर घर से बाहर निकलें और मार्ग में जो गाय बछड़े मिले, उसे रोटी खिला दें। यह प्रयोग सफलतादायक सिद्ध होगा।

6-जब आपको नौकरी मिल जाए उससे पहले किसी मंदिर में जाकर नंदीकेश्वर की पूजा करें और फिर घर लौट आएँ। यदि आप नौकरी की तलाश में हैं और नौकरी मिल नहीं रही है तो किसी शुभ समय में एक-एक रूपये के 21 सिक्के, 20 सिक्के दो-दो रूपये के, 10 सिक्के पांच-पांच रूपये के और केवल एक अठन्नी-इन सबको तुलसी के गमले की मिट्टी में दबा दें और एक तुलसी की माला को अर्पित कर धूप-दीप से पूजन करें।

7-यदि हमें सरकारी नौकरी चाहिए तो उसके लिए आप चाहे हिंदू हो, मुसलमान हो, सिख हो, इसाई हो, अपने इष्ट देव से हमेशा प्रार्थना करते रहे। कि हे मालिक, हे परमेश्वर, हे खुदा, हे गॉड, मुझे अपने मकसद में कामयाबी मिले। मुझे सरकारी नौकरी मिले। आप अपने ह्रदय से प्रार्थना करते रहे एक ना एक दिन आप का इष्ट देव पूजनीय परमपिता परमेश्वर जरुर मदद करेगा।

सरकारी नौकरी पाने के लिए करें सर्वश्रेष्ठ व्रत

दोस्तों हमने ऊपर दिए गए कंटेंट में सरकारी नौकरी के लिए कौन-सा व्रत करना चाहिए? ऐसी विशेष जानकारी को पढी। अब हम आपको कुछ ऐसे महत्त्वपूर्ण सर्वश्रेष्ठ व्रत के बारे में याद दिलाना चाहते हैं जो आप सरकारी नौकरी पाने के लिए यह आपका सर्वश्रेष्ठ व्रत होगा।

दोस्तों जानते हैं कि बिना मेहनत का कुछ भी होने वाला नहीं है। यदि आपने किसी भी काम करने की ठान ली, यदि आपने सरकारी नौकरी पाने के लिए अपना मकसद बना लिया। अब आपको उसी रास्ते पर निरंतर चलते रहना है आपको अपने आप में हिम्मत नहीं तोड़ना है।

अपने आप को एक टारगेट बनाकर चलना है कि हाँ मुझे सरकारी नौकरी चाहिए, मुझे क्या करना चाहिए? कौन-सी ऐसी पूजा श्रेष्ठ है तो दोस्तों में कहूंगा कि वह पूजा है आपके कर्मों की, वह कर्म क्या है? वह है आपने मन लगाकर पढ़ाई की, मन लगाकर एग्जाम दिया और मन लगाकर अपने पूरे कंपटीशन की तैयारी की,

आप जिस भी क्षेत्र में जाना चाहते हैं उस क्षेत्र से रिलेटेड तमाम जानकारियों में अपना सब कुछ झोंक दिया। बस आपकी पूजा सफल हो गई और आपको निश्चय ही सरकारी नौकरी मिल जाएगी। अपना कैरियर बनाने के लिए आप दिन रात मेहनत करें, अपने लक्ष्य को हमेशा टारगेट बनाकर रखें। आपको किस तरह से कामयाब होना है उस तरह से आप अपनी कामयाबी के लिए हमेशा प्रयत्न करें यही सर्वश्रेष्ठ व्रत और पूजा कह सकते हैं।

पोस्ट निष्कर्ष

आपने ऊपर दिए गए कंटेंट के माध्यम से यह जाना कि सरकारी नौकरी के लिए कौन-सा व्रत करना चाहिए? हम कैसे सफल हो सकते हैं? सरकारी नौकरी पाने में ऊपर दिए गए कुछ महत्त्वपूर्ण व्रत और पूजा के बारे में आपने जाना। आशा है दोस्तों आपको ऊपर दी गई जानकारी जरूर अच्छी लगी होगी। आपकी कामयाबी ही हमारा उद्देश्य।

और अधिक पढ़ें: नौकरी की खोज कैसे करें? जॉब पाने में मिलेगी मदद

About The Author

Scroll to Top