Bank Mai Job Kaise Paye? बैंकों में 12 वीं पास के लिए सरकारी नौकरियों

Bank Mai Job Kaise Paye? बैंकों में 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरियों की खास जानकारी, bank ki naukari kaise milegi? 12th के बाद गवर्नमेंट जॉब कैसे हम पा सकते हैं? sarkari naukri in bank के लिए कौन-सी प्रोसेस करनी पड़ेगी? jobs in banks के लिए योग्यता क्या है? प्राइवेट या सरकारी नौकरी बैंक में जॉब कैसे मिलेगी? Bank me job kaise paye 12th Pass यह पोस्ट बहुत ही अमेजिंग होने वाली है आपको बैंक जॉब की खास इंफॉर्मेशन के साथ है। इसमें हम कुछ महत्त्वपूर्ण छोटे-छोटे आपके क्वेश्चन के आंसर देने की कोशिश करेंगे जो बैंक जॉब के लिए बहुत ही आवश्यक है। तो चलिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें स्टार्ट करते हैं।

Bank Mai Job Kaise Paye
Bank Mai Job Kaise Paye

बैंक में जॉब (Bank mai job kaise paye)

बैंक में जॉब कैसे पाएँ? इसके लिए विशेष आपको थोड़ी मेहनत करने की जरूरत है। साथ में महत्त्वपूर्ण जानकारी रखने की भी जरूरत है जैसे कि आप जानते हैं कि आज काल एक अच्छी नौकरी हर कोई करना चाहता है। जिसमें खास अच्छा पैसा मिलता हो, अच्छी सुविधाएँ हो,

ठीक इसी क्रम में आता है sarkari naukri bank कि जिसमें आपको अच्छी सैलरी और सुविधाएँ प्रदान की जाती हैं। आपके लिए bank ki naukari पाना है तो उसके लिए कुछ महत्त्वपूर्ण योग्यता रखना बहुत जरूरी है। आप किसी भी बैंक में चाहे प्राइवेट हो, या सरकारी हो, आपको योग्यता होना जरूरी है।

आपको कक्षा बारहवीं के बाद किसी भी बैंक में जॉब के लिए अप्लाई करने से पहले आपको एक प्रोफेशनल रिज्यूम बनाना होगा। जिसमें आप अपनी स्किल्स को हाइलाइट कर सकते हैं। इससे आपको इंटरव्यू के समय एक अच्छा इंप्रेशन मिलेगा। Bank Me Job Ke Liye अप्लाई करने के-के पहले ट्वेल्थ पास होना जरूरी है। इसके बाद ग्रेजुएशन भी कर सकते हैं और फिर bank mai job के लिए पद अनुसार अप्लाई कर सकते हैं।

12 ke baad government job

बैंकों में 12 वीं पास के लिए सरकारी नौकरियों के अवसर की शुरुआत हो जाती हैं। 12th ke baad government job के पात्र बन सकते हैं। बस आपके अंदर एक स्केल होना चाहिए और आप छोटे बड़े पद के हिसाब से अपनी योग्यता बनाए रखना जरूरी है।

वैसे देखा जाता है कि आजकल बहुत से ऐसे गवर्नमेंट जॉब (government job) निकलते हैं विशेषकर कुछ बैंकों में भी ऐसी जॉब होते हैं जो 12 वीं पास के बाद आप bank ki naukari के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा और भी अन्य विभागों में 12 ke baad आप government job के पात्र बन जाते हैं और आप नौकरी के लिए शुरुआत कर सकते हैं और फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं । अब हम बात करते हैं कि यदि आपने 12वीं कर ली है उसके बाद जॉब कैसे ढूँढे इसके बारे में भी कुछ जानते हैं।

12th ke baad job kaise dhundhe

job kaise dhundhe जी हाँ इसके बारे में भी हमें जानना जरूरी होता है क्योंकि हम एक एजुकेशन करते हैं, पढ़ाई करते हैं और इंटर करने के बाद हम व्यस्त हो जाते हैं, हमारी जरूरतें भी बढ़ जाती हैं, परिवार की जरूरत है और खर्चों का सामना भी करना पड़ता है। ऐसी परिस्थिति में जॉब कैसे ढूँढे (job kaise dhundhe) इसके बारे में भी जानना बहुत जरूरी है।

आपको समय के अनुसार आज इंटरनेट आपके लिए बहुत मददगार हो चुका है। क्योंकि हम घर बैठे ही सारी तमाम प्रकार की जानकारी हासिल कर सकते हैं। चाहे बैंक की नौकरी (Bank Ki Naukari) हो या किसी अन्य विभाग की आप घर बैठे ही उसका नोटिफिकेशन पा सकते हैं और जानकारी हासिल कर सकते हैं।

इसलिए आपको किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है कि job kaise dhundhe, जॉब आप आसानी से ढूँढ सकते हैं, बस इंटरनेट पर सर्च करें और किसी जॉब रिलेटेड वेबसाइट का नोटिफिकेशन ऑन रखें और जैसे ही नया जॉब साइट पर अपलोड होता है उसकी जानकारी आपको डायरेक्ट मिल जाती है तो job dhundhe की कोई टेंशन नहीं है।

जॉब सर्च से रिलेटेड कुछ जानकारियाँ पढ़ें:

  1. Bank me job ke liye kya kare
  2. बैंक मैनेजर बनने के लिए क्या करना चाहिए
  3. एक सफल कैरियर से बैंक में जॉब कैसे पाये

बैंक के लिए योग्यता (jobs in banks Yogyta)

अब हम बात करते हैं बैंक में जॉब के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होना जरूरी है वैसे बैंक में अलग-अलग पद के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग-अलग जरूरत होती है। उदाहरण के तौर पर आप किसी भी स्ट्रीम से कक्षा 12वीं पास के बाद क्लर्क की पोस्ट के लिए ग्रेजुएशन करना होता है। ग्रेजुएशन किसी भी विषय से कर सकते हैं। आपको ग्रेजुएशन में कम से कम 60% मार्क्स होने जरूरी हैं।

Bank ki naukari के लिए स्किल्स बहुत मायने रखता है Bank Me किसी भी पद के लिए आपके पास कुछ स्किल्स होनी जरूरी है। आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स बढ़िया होनी जरूरी है। इसके अलावा आपको कंप्यूटर बेसिक नॉलेज होना चाहिए। आपकी अंग्रेजी अच्छी होनी चाहिए ताकि आप बैंकिंग का कार्य आसानी से कर सकें विशेषकर बैंक में इंग्लिश वर्क सबसे महत्त्वपूर्ण कार्य होता है।

बैंक में नौकरी के लिए बहुत सारे ऐसे पद होते हैं जिनकी योग्यता अलग-अलग होती है। विशेषकर यदि आपने ट्वेल्थ पास कर लिया है और आपने अपना एजुकेशन जारी रखा है तो आप बैंक के लिए अपनी अच्छी योग्यता बना सकते हैं और तरह-तरह के बैंकिंग कोर्स करके आप आसानी से बैंक के लिए योग्यता बना सकते हैं।

Bank mai job kaise paye? (बैंक में नौकरी कैसे पाएं)

सभी के दिमाग में यही रहता है कि बैंक में जॉब कैसे पाए? कौन-सी प्रोसेस करने चाहिए चलिए हम इसी पर कुछ नजर डालते हैं। एक बार फिर हम आपको बैंक के पद के हिसाब से कुछ योग्यता के बारे में बताने वाले हैं। bank ki naukari पाने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि आप बैंक के पद के लिए योग्यता पर एक बार नजर जरूर डालें।

  1. आपको किसी भी स्ट्रीम से कक्षा 12वीं पास होना जरूरी है।
  2. आप किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पूरा करें।
  3. निश्चित बैंक नौकरी के लिए ग्रेजुएशन में बैंकिंग से रिलेटेड ही सब्जेक्ट चुने।
  4. ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद IBPS या SBI द्वारा निकली वैकेंसी के लिए अप्लाई करें।
  5. आप अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट में ही करें।
  6. इसके बाद आप प्री एग्जाम, मुख्य एग्जाम व इंटरव्यू क्लियर करें।

यदि आपने सभी एग्जाम क्लियर कर लिया है तो उचित पोस्ट पर नियुक्ति की जाती है।

बैंक में जॉब के लिए आयु सीमा (Bank Naukari Ke Liye Age)

अब हम बात करते हैं जानते हैं कि Bank Naukari Ke Liye Age (आयु सीमा) क्या होना चाहिए? प्राइवेट व सरकारी बैंक में जॉब के लिए आयु सीमा अलग-अलग हो सकती है। 18 से 30 वर्ष के व्यक्ति Bank Mai Job के लिए Foram अप्लाई कर सकते हैं। विभिन्न पद के लिए एक सामान्य आयु सीमा भी बताई जाती है। जैसे उदाहरण के तौर पर,

1-क्लर्क के लिए 20 से 28 वर्ष,
2-पी ओ के लिए 20 से 30 वर्ष

बैंक में नौकरी करने के लिए क्या-क्या जरूरी होता है? इसके बारे में भी हमने कुछ महत्त्वपूर्ण आर्टिकल ऑलरेडी पहले लिखें हैं जिनको आप नीचे दिए गए कुछ महत्त्वपूर्ण sarkari bank jobs कैसे पाए? इससे रिलेटेड जानकारी अधिक पढ़ सकते हैं।

  1. bank me job kaise paye in hindi
  2. banking naukri kaise paye in hindi-बैंक में करियर बनाये
  3. बैंक में सरकारी नौकरी कैसे मिले? बैंकिंग जॉब्स डिटेल्स | Job In Bank

Bank m job पाने के लिए तैयारी कैसे करें? (jobs in bank Tiyari)

अब हम बात करने वाले हैं कि इतना सब होने के बाद हम Bank Mai Job तैयारी कैसे कर सकते हैं ताकि हम बैंक की नौकरी आसानी से प्राप्त कर सके. उसके लिए आपको क्वालीफिकेशंस का ध्यान रखना जरूरी होता है। शैक्षणिक योग्यता आयु सीमा आदि। आप यह तय करने की बैंक में किस पद के लिए आवेदन करने जा रहे हैं।

  1. सबसे पहले आप किसी भी स्ट्रीम से कक्षा 12th pass करें।
  2. किसी भी विषय से Graduation पूरा करें। ग्रेजुएशन में वही सब्जेक्ट ले जो बैंकिंग एग्जाम से सम्बंधित हो।
  3. ग्रेजुएशन के दौरान अपनी अंग्रेजी व कम्युनिकेशन स्किल्स मजबूत करें।
  4. किसी कोचिंग संस्थान में जाकर भी bank ki naukari के लिए तैयारी कर सकते हैं।
  5. आप कंप्यूटर के बेसिक नॉलेज के लिए, बेसिक कंप्यूटर कोर्स करें।
  6. इसके बाद IBPS या SBI द्वारा निकाली गई job vacancy के लिए अप्लाई करें।

बैंक में नौकरी के लिए 3 चरणों में test होती है। प्री एग्जाम, मुख्य एग्जाम व इंटरव्यू। इन सभी को पास करना होता है।

Banking Sector में करियर

बैंकिंग सेक्टर (banking sector) में जॉब पाना तो थोड़ा कठिन हो सकता है लेकिन अगर सही से मेहनत की जाए तो bank ki naukari पाना उतना मुश्किल भी नहीं। Sarkari या Private Bank में जॉब पाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स को बेहतर बनाना होता है। तब हम सरलता से बैंक में जॉब कर सकते है ।

Read: इंटरनेट बैंकिंग क्या और कैसे समझाये इन हिंदी

बैंकिंग सेक्टर के पोस्ट (banking sector)

अब हम बात करते हैं बैंकिंग सेक्टर में पदों के बारे में, बैंक में ही बहुत से पद होते हैं जिनके लिए आप नौकरी पा सकते (Naukari Pa Sakte) हो। कुछ बैंकिंग सेक्टर के पदों के नाम इस प्रकार है। banking sector के पोस्ट इस प्रकार हैं।

  1. प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) , 2. स्पेशलिस्ट Cadre ऑफिसर, 3. जूनियर एसोसिएट, 4. असिस्टेंट फॉर पीडब्ल्यूडी, 5. कंप्यूटर प्रोग्राम ऑफिसर, 6. सेकंड डिवीजन क्लर्क, 7. आरटीआई कंसलटेंट, 8. क्लर्क, 9. एकाउंटिंग कंसलटेंट, 10. असिस्टेंट मैनेजर, 11. साइबर सिक्योरिटी ऑफिसर, 12. चीफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफीसर आदि, इस प्रकार से बैंकों, ब्रांच की जरूरत के अनुसार पद होते हैं।

बैंकों में 12 वीं पास के लिए Sarkari Naukari

अब हम जानते हैं कि यदि आपने 12th पास की है तो बैंक में जॉब (Bank Me Naukari) कैसे पाएँ? वैसे देखा जाए तो 12वीं पास के लिए सबसे ज्यादा PO और बैंक क्लर्क की ही जॉब वैकेंसी निकलती है। आपको PO और बैंक क्लर्क बनने के लिए ग्रेजुएशन पूरा करना ही होगा। Sarkari Bank में बैंक मैनेजर के पद पर सीधी भर्ती नहीं होती। इसके लिए आपको एक्सपीरियंस जरूरी होता है। PO के बाद प्रमोशन से Bank manager बनते हैं।

12 के बाद बैंक में Sarkari Naukari के लिए आप किसी भी विषय से अपना ग्रेजुएशन पूरा कर सकते हैं। ग्रेजुएशन के बीच आप अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स को बेहतर बनाएँ। अपनी अंग्रेजी एवं रीजनिंग भाषा सुधारें। साथ ही साथ आप कंप्यूटर के बेसिक कोर्स कर सकते हैं। जो कि बैंक में जॉब के लिए आवश्यक होता है। ग्रेजुएशन के बाद बैंक में जॉब के लिए एग्जाम क्लियर करना होगा। इस प्रकार से बैंक में 12 वीं पास के लिए सरकारी नौकरियों की शुरुआत होती हैं।

Read More:- बैंक शब्द की उत्पत्ति, अर्थ और परिभाषा जाने। Bank Shabd ka Arth Aur Paribhasha

FAQ लोगों द्वारा बैंक में नौकरी पाने से सम्बंधित पूछे जाने वाले सवाल:

आप इस क्रम में हम कुछ ऐसे महत्त्वपूर्ण सवालों के जवाब देने की कोशिश करते हैं जो इंटरनेट पर बैंक से रिलेटेड सर्च किए जाते हैं कि बैंक का जॉब कैसे पाए? बैंक में नौकरी पाने के लिए क्या करना होगा? कैसे हम बैंक में नौकरी पा सकते हैं? ऐसे तमाम प्रकार के प्रश्नों का हल आपको नीचे मिलने वाला है पढ़ते रहें।

1-Bank Me Naukari के लिए क्या पढ़ाई करें?

Ans= बैंक में नौकरी के लिए आप 10+2 पास करके। बैंक में क्लर्क या पीओ पद के लिए ग्रेजुएशन पूरा करना होता है।

2-12th के बाद बैंक मैनेजर कैसे बने?

Ans= बैंक मैनेजर बनने के लिए आपको 12वीं के बाद ग्रेजुएशन करना होगा। ग्रेजुएशन करने के बाद एग्जाम क्वालीफाई कीजिए। PO पद पर कार्य करने के बाद बैंक मैनेजर के लिए प्रमोशन किया जाता है।

3-बैंक में Naukari ke Liye क्या करना पड़ता है?

Ans= बैंक में नौकरी के लिए बैंकिंग की परीक्षा देनी होगी। बैंकिंग की परीक्षा में बैठने के लिए आपको IBPS के ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर बैंकिंग परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म अप्लाई करना होगा। banking exam तीन चरणों में होती है पहले दो चरण में आपके लिखित परीक्षा, तथा आखरी चरण में इंटरव्यू होता है।

4-banking course कितने साल का होता है?

Ans= यदि आपने ट्वेल्थ पास की है उसके बाद banking course में bachelor of accounting और finance बेहतरीन विकल्प हो सकते है। यहाँ बता दें कि यह 3 साल का डिग्री कोर्स है जिसको करने के बाद कैंडिडेट को अकाउंटिंग और फाइनेंस के बारे में अच्छी जानकारी हो जाती है।

5-बैंक में कितनी पोस्ट खास होती है?

Ans= Bank में तीन पोस्ट खास होती है Bank PO, Clerk और Bank Manager यह 3 पोस्ट bank ki naukari में सबसे खास होती है।

FAQ Bank m job kaise paye

6-सरकारी बैंक में नौकरी कैसे पा सकते हैं?

सरकारी बैंक में नौकरी करने के लिए आपको कड़ी मेहनत और लगन की जरूरत है। यदि आप मेहनत करते हैं और अपना ख्वाब बैंकिंग में रखते हैं ऊपर बताए हुए महत्त्वपूर्ण सुझाव को अपने अनूप बना का सरकारी बैंक में नौकरी पा सकते हैं।

7-बैंकिंग में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

Ans= बैंकिंग सिलेबस सब्जेक्ट की बात करें तो, B.A. अथवा B. sc सरीखे कोर्सेज की तुलना में B. com की उपयोगिता कहीं ज्यादा होगी। आपको बता दें कि banking exam में मैथ्स, इंग्लिश और लॉजिकल रीजनिंग पर आधारित प्रश्न भी पूछे जाते हैं।

8-बैंक का सबसे बड़ी पोस्ट कौन-सी होती है?

Ans= अगर बात करे की बैंक में सबसे बड़ी पोस्ट कौन-सी होती है तो सार्वजानिक क्षेत्र के बैंको मैं सबसे बड़ी पोस्ट MD (Managing Director) और CEO (Chief Executive Officer) की होती है। ये बैंक के सबसे शीर्ष पद होते है।

9-बैंक का सबसे छोटा पद कौन-सा होता है?

Ans= वैसे देखा जाए तो बैंक में जॉब के लिए क्लर्क और PO की पोस्ट कि भर्ती स्टार्टिंग में होती है।

10-Bank Mai Job Ke Liye कितने पेपर होते हैं?

Ans= तीनो विषयों से कुल मिलाकर 100 क्वेश्चन पूछे जायेंगे। English खंड में 30 प्रश्न होंगे, मात्रात्मक क्षमता और रीजनिंग अनुभाग में प्रत्येक में 35-35 प्रश्न होंगे।

FAQ Sarkari naukri in bank

11-बँक का सबसे मुख्य व्यक्ति कौन है?

Ans= बैंक का मैनेजर Bank का सबसे मुख्य व्यक्ति होता है। Bank manager शाखा प्रमुख होता है। बैंक का कार्यभार वहीं संभालता है। शाखा में अनुशासन बनाए रखना बैंक मैनेजर का खास कार्य होता है।

12-बैंक में कितने प्रकार की Naukariya होती है?

Ans= बैंकिंग नौकरियों में कुछ पदों के नाम-

  1. उप-स्टाफ (Sub-Staff)
  2. बैंक विशेषज्ञ (Bank Specialists)
  3. बैंक क्लर्क (Bank Clerks)
  4. परिवीक्षाधीन अधिकारी (Probationary officers–PO)
  5. प्रबंधक / सहायक (Manager-Assistant)
  6. RBI के ग्रेड “बी” अधिकारी (Grade “B” RBI)

12-घर बैठे बैंक की तैयारी कैसे करें?

Ans= घर बैठे बैंक की तैयारी इसके लिए कुछ टिप्स:

  1. परीक्षा के बारे में उचित योजना बनाएँ (about exam)
  2. स्व-अध्ययन के लिए एक समय सारिणी बनाएँ (self study)
  3. विषयवार पाठ्यक्रम को पूरा करें (courses of study)
  4. ऑनलाइन संसाधनों के माध्यम से जानें (online resources)
  5. अधिक अभ्यास करें (practice)
  6. संशोधन कार्य करें (revision work)

FAQ Sarkari bank jobs

13-बैंक की तैयारी के लिए क्या-क्या पढ़ना चाहिए?

Ans= बैंक की नौकरी पाने के लिए हमें अधिकतर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से सम्बंधित बुक ओं का अध्ययन करना चाहिए, इसके अलावा और भी अन्य विषय की पढ़ाई करना चाहिए, ताकि हमें हर विषय की सटीक जानकारी प्राप्त हो जिससे हमारे बेहतर एग्जाम क्लियर कर सकें। रीजनिंग बुक, ल्यूसेंट जीके बुक अंग्रेजी में, जनरल इंग्लिश ग्रामर, कंप्यूटर जीके, मात्रात्मक योग्यता Books इत्यादि

14-Bank ki naukari के लिए कितनी पढ़ाई चाहिए?

Ans= आपको graduation पास होना अनिवार्य है आप जिस यूनिवर्सिटी, कॉलेज से ग्रेजुएशन भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए। बैंक जॉब फॉर्म अप्लाई करने के लिए किसी भी subjects या stream से ग्रेजुएशन कंप्लीट होना चाहिए।

निष्कर्ष:-

दोस्तों आशा है आप को ऊपर दिया गया कंटेंट बैंक में जॉब (Bank Mai Job) कैसे पाए से सम्बंधित पूरी जानकारी आपको पसंद आई होगी। सरकारी बैंक में नौकरी कैसे पाएँ? कैसे हम क्वालिफिकेशन और 12th के बाद बैंक में नौकरी पाने के लिए क्या-क्या करना चाहिए? कुछ महत्त्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर सहित आपने ऊपर दिया गया कंटेंट के माध्यम से पढ़ा। आशा है आप को ऊपर दी गई जानकारी जरूर अच्छी लगी होगी। अपने फ्रेंडों के साथ भी इसे साझा कर सकते हैं धन्यवाद

और बैंकिंग से सम्बंधित जानकारी पढ़ें:

  1. बैंक के कार्य और प्रकार का विवरण जाने विस्तार से, बैंकों के प्रकार और कार्य
  2. सामाजिक व आर्थिक जीवन में बैंकों का महत्त्व (Importance of Banks) क्या है?

About The Author

Scroll to Top