Police Ki Naukari कैसे प्राप्त करें? पुलिस बनने के लिए जरुरी टिप्स

पुलिस की नौकरी पाने के लिए जरूरी टिप्स, जो आपको Police Ka Job दिलाने में मदद करेगा। इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे Police Ki Naukari क्यों क्या कैसे प्राप्त की जाती है? तमाम इंफॉर्मेशन से भरा यह पोस्ट आप पढ़ने वाले हैं। इसे पूरा पढ़ें यह आपको पुलिस का जॉब दिलाने में मदद करेगा। चलिए स्टार्ट करते हैं;

Police Ki Naukari कैसे प्राप्त करें?
Police Ki Naukari कैसे प्राप्त करें?

हमारे देश में पुलिस की भूमिका (PULICE KI BHUMIKA)

अगर हम हमारे India देश में पुलिस की कार्य भूमिका पर नजर डालें तो, वहाँ हमारे समाज में चोरी, डकैती, हत्या, गुंडागर्दी, दंगे जैसे विभिन्न अपराधों (crime) पर नियंत्रण रखने और समाज में आंतरिक सुरक्षा तथा शांति व्यवस्था बनाए (Peacekeeping) रखने की जिम्मेदारी होती है। देश की संपत्ति तथा विभिन्न जगहों की सुरक्षा पुलिस (security Police) करती है एवं नागरिकों की जान की सुरक्षा करना Police का परम कर्तव्य होता है।

पुलिस की नौकरी के लिए (Police Ki Naukari)

दोस्तों हम बात करने वाले हैं कि पुलिस की नौकरी क्या और कैसे प्राप्त करें? कौन-कौन से ऐसे जरूरी स्टेप होते हैं जिन्हें हमें फॉलो करना जरूरी होता है। जैसे कि आप जानते हैं कि बहुत से युवा ऐसे हैं जो पुलिस विभाग में नौकरी की तलाश में रहते हैं और 10th, 12th पास युवा पुलिस के लिए तैयारी कर रहे होते हैं। या फिर वे केवल दसवीं तक की पढ़ाई किए हैं।

ऐसे में यदि आप भी पुलिस विभाग में नौकरी करना चाहते हैं और 10th, 12th पास हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। जी हाँ Police Ki Naukari में अलग-अलग पदों पर योग्य उम्मीदवार, जो पुलिस भर्ती मापदंडों के अनुसार पात्रता रखते हैं उन्हें भर्ती के लिए बुलाया जाता है। विभिन्न राज्यों के Police Department में 10वीं पास के लिए समय-समय पर भर्ती निकाली जाती है। राज्यों के अनुसार Police Recruitment देखते रहे ताकि आपको Police Ki Naukari की सूचना मिल सके,

अब आते हैं हम अपने मुख टॉपिक पर जैसे कि आप यदि कुछ योग्यता रखते हैं और आपके ख्वाब है कि मुझे पुलिस का की नौकरी करनी है। तो कौन-कौन से जरूरी स्टेप हो सकते हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से पुलिस की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। उससे पहले हम भर्ती प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।

Indian पुलिस की भर्ती कैसे होती है (Police Ki Bharti)

दोस्तों हम पुलिस भर्ती के बारे में आपको बताना चाहते हैं जैसे कि Indian Pulice की भर्ती संघ पुलिस (SPS) या भारतीय पुलिस सेवा (IPS) द्वारा की जाती है। यह भर्ती प्रक्रिया विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, शारीरिक परीक्षण, मूल्यांकन और इंटरव्यू से मिलकर होती है। चलिए अब हम मैंने अलग-अलग तरीके से जानते हैं।

1- प्रतियोगी परीक्षा (COMPETITIVE EXAMINATIONS) : पुलिस भर्ती Examination के लिए प्रतियोगी परीक्षा प्रवेश पत्र जारी किया जाता है। परीक्षा में सामान्य ज्ञान, राजनीतिक ज्ञान, सामाजिक अध्ययन, इतिहास, भूगोल, English भाषा, मात्रक Science, Mathematic आदि विषयों पर पूछे जाने वाले प्रश्नों से रिलेटेड एग्जाम होता है।

2- शारीरिक परीक्षण (PHYSICAL TEST) : शारीरिक परीक्षण में, उम्मीदवारों की फिजिकल क्षमताओं, जैसे चलन, तोड़ने, उछालने, तैरने, जुगाड़ और धुलेंगे परीक्षण (Test) के लिए प्रत्याशित किए जाते हैं। यह परीक्षण शारीरिक गतिविधियों से रिलेटेड होता है।

3- मूल्यांकन (ASSESSMENT AND INTERVIEW) : पूर्ण परीक्षा प्रक्रिया समाप्त होने के बाद, उम्मीदवारों को अलग-अलग मूल्यांकन (assessment) विभागों में अलग-अलग परीक्षणों के माध्यम से मूल्यांकित किया जाता है, जैसे कि मैनेल परीक्षण, मौखिक साक्षात्कार, वैविध्यक्ष विवेक और व्यक्तित्व विवेक। यह मानसिक एवं बौद्धिक परीक्षण से रिलेटेड होता है।

Bhartiye Pulice Kaise Bane

4- प्रमाण पत्रों का आकलन (Assessment of Certificates) : इससे पहले कि उम्मीदवार भारतीय पुलिस सेवा (Pulice Ki Naukari) में भर्ती हो, उन्हें मेडिकल, नागरिकता, पुलिस अनुभव, व्यक्तित्व विवेक, कारमतियों और शिक्षा Proof की जांच होती है। पूर्ण परीक्षा प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद, उम्मीदवारों के परिणामों की जांच होती है और उन्हें पुलिस की भर्ती (Police Recruitment) के लिए उत्तीर्ण माना जाता है।

5- प्रशिक्षण प्राप्त करना (Training) : भारतीय Police Service में भर्ती के लिए, उम्मीदवारों को पुलिस विभागों, Pulice अधिकारी के रूप में काम करने के लिए प्रशिक्षण (Training) दिया जाता है। इसके बाद, उन्हें पुलिस अधिकारी के रूप में विभिन्न क्षेत्रों में काम करने के लिए नियुक्त (Posted) किया जाता है।

इसलिए, दोस्तों Bhartiye Pulice में भर्ती के लिए, उम्मीदवारों को ध्यानपूर्वक तैयारी करनी होगी और वे पूर्ण परीक्षा प्रक्रिया के दौरान अपने पूर्ण क्षमता और संभवतित कौशल को प्रदर्शित करने का प्रयास करना होगा। पुलिस भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद, उम्मीदवारों को पुलिस सेवा में अपने जॉब के साथ पूर्ण तैयारी और सही व्यवहार से अधिकारी के रूप में काम करने का अवसर प्राप्त होगा। अब जानते है कि Pulice Ki Naukari के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

पुलिस के लिए शैक्षणिक योग्यता (Qualification For Police)

अब हम जानते हैं कि पुलिस की नौकरी प्राप्त करने के लिए हमारे पास क्या योग्यता होने चाहिए? कौन-कौन-सी ऐसी शैक्षणिक योग्यता है, जो हमें जरूरी हैं निम्नलिखित हैं;

  1. उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10th पास होना चाहिए।
  2. भर्ती हेतु योग एवं इच्छुक उम्मीदवार को कक्षा 10th / 12th पास सर्टिफिकेट और शारीरिक योग्यता जो पुलिस बनने के लिए (State Govt) के तरफ से निर्धारित पत्र होना चाहिए।
  3. Police Ki Sarkari Naukari ke liye (पुलिस सरकारी नौकरी) के लिए आयु सीमा 18+ होना चाहिए पुलिस जॉब नोटिफिकेशन के अनुसर, निर्धारित अलग-अलग वर्गों के अनुसार आयु सीमा।
  4. General वर्ग: उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  5. OBC वर्ग: Candidate की आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  6. अन्य SC and ST वर्ग: उम्मीदवार की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आप जानते हैं आयु सीमा में छूट के बारे में जैसे कि Age सीमा में छूट सम्बंधित जानकारी के लिए राज्य सरकारी के द्वारा भर्ती नियम अलग-अलग हो सकता है इस वजह से आप अपने राज्य के अनुसार छूट से जुड़े नियम के लिए पुलिस जॉब नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और निर्धारित करें। अब हम जानेंगे Pulice की तैयारी कैसे करनी है? चलिए इसके बारे में जानते हैं।

पुलिस की तैयारी करने के लिए (Police job ki taiyari)

दोस्तों अब हम जानने वाले हैं कि हमें पुलिस की नौकरी प्राप्त करनी है तो उसके लिए हम किस प्रकार से तैयारी कर सकते हैं? ताकि हमें Police Ki Naukari आसानी से प्राप्त हो, चलिए जानते हैं। Preparation Of Police के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

1- एजुकेशन कौशल पर फोकस करें (Skill per Dhyan) : पुलिस भर्ती परीक्षा (Police Exam) में प्रश्न हिंदी, अंग्रेजी, गणित, राजनीतिक ज्ञान, इतिहास, भूगोल, सामाजिक, विज्ञान आदि से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जा सकते हैं जिनका नॉलेज रखना जरूरी है।

2- प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लें (Competitive Exam) : Police Ki Naukari के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने से आपके कौशल की तैयारी, मूल्यांक की गणना हो सकती है। इन परीक्षाओं में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, इतिहास, भूगोल, राजनीतिक, विज्ञान आदि से सम्बन्धित प्रश्नों को अक्सर पूछा जाता है ऐसी में आप ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगी परीक्षाओं का अनुभव रखें।

3- शारीरिक एक्टिविटी बनाएँ (Physical Activity) : योगा व्यायाम दौड़ धूप व्यायाम शारीरिक एक्टिविटी बनाओ ताकि पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए शारीरिक तैयारी हो सके. व्यायाम करने से आपके शारीरिक शक्ति और फिटनेस में वृद्धि होगी।

Pulice jobs ki Tiyari

4- स्वास्थ्य के प्रति ध्यान दे (Health Fitness) : अपने दैनिक व्यवहार पर स्वस्थ और स्वच्छ जीवन शैली पर ध्यान देने के लिए महत्त्वपूर्ण है। स्वच्छता, नियमित खाने-पीने की अवधि, सुबह-शाम शारीरिक योग व्यायाम, पूर्ण नींद लेना आदि, आपके स्वास्थ्य और Pulice Job तैयारी के लिए महत्त्वपूर्ण हैं।

5- पढ़ाई करें (Study) : पुलिस की नौकरी पाने के लिए पढ़ाई करना बहुत महत्त्वपूर्ण है। General Knowledge, History, Geography, Political Science, Social अध्ययन आदि से सम्बन्धित पुस्तकों को पढ़े और इसके अलावा इंटरनेट से नॉलेज ले।

6- हेल्प की सोच बनाएँ (help out) : पुलिस, सेना, यह ऐसा कार्य है जिसका मुख्य कार्य होता है दूसरों की सहायता और मदद करना। अपनी सोच को दूसरों की मदद व रक्षा के प्रति सजग बनाकर रखें जो आपको अपने लक्ष्य प्राप्त करने में प्रोत्साहित हो सकती है।

दोस्तों अपने ऊपर कुछ महत्त्वपूर्ण ऐसे बिंदुओं को जाना। जो एक्टिविटी यदि हम करते हैं तो पुलिस की भर्ती के लिए तैयार हो सकते हैं और Sarkari JOB पाने में सरलता हो सकती है।

पुलिस जॉब नोटिफिकेशन / आवेदन (Police Job Notification / Application)

दोस्तों अब हम जानते हैं कि आप 10th या ट्वेल्थ पास है आप पुलिस की नौकरी पाना चाहते हैं तो, उसके लिए एप्लीकेशन नोटिफिकेशन के बारे में जानते हैं जैसे कि समय-समय पर भारत सरकार के द्वारा अनेक राज्यों में 10वीं पास पुलिस की नौकरी के लिए पुलिस भर्ती ऑनलाइन आवेदन फार्म मंगाए जाते हैं। या नोटिफिकेशन अलग-अलग राज्यों के हो सकते हैं।

जैसे मध्य प्रदेश पुलिस, उत्तर प्रदेश पुलिस, राजस्थान पुलिस, बिहार पुलिस ऐसे अलग-अलग स्टेट के नाम से जॉब नोटिफिकेशन सरकार जारी करती है। जिनके लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो Police Job Notification / Application भर्ती की पात्रता रखते हैं वह कैंडिडेट Police Ki Naukari के लिए आवेदन (Application) कर सकते हैं।

इन में आठवीं, दसवीं, 12वीं एवं स्नातक पास पुलिस की नौकरी के लिए ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण की जाती है। हम आपको बताना चाहेंगे कि जब भी कोई पुलिस की नौकरी निकलती है तो उसका नोटिफिकेशन जरूर ध्यानपूर्वक पढ़ें।व विभागीय ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर के पूर्ण जानकारी अर्जित करें।

FAQs कुछ महत्त्वपूर्ण जरूरी प्रश्न

अब हम छोटे-छोटे लघु प्रश्नों के उत्तर जानते हैं जो अक्सर पुलिस जॉब से रिलेटेड हैं:

1-पुलिस बनने के लिए क्या करना चाहिए?

Police भर्ती की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए बारहवीं कक्षा की पढाई अच्छे से करें, क्योंकि लिखित परीक्षा में हाईस्कूल स्तर का Question होता है। लिखित एग्ज़ाम की तैयारी के लिए किताब मिलती है। वह किताब आपके शहर में उपलब्ध होती है, उस किताब को खरीदकर आप परीक्षा तैयारी आसानी से कर सकते हैं। इसके साथ-साथ इंटरनेट से भी मदद ले सकते हैं।

2-12वीं के बाद पुलिस की तैयारी कैसे करें?

अपने दौड़ने की क्षमता को अच्छा करें, प्रतिदिन दौड़ने का Practice करें, लेकिन ध्यान रहे यूपी पुलिस में जितनी दौड़ मागी गई है आप उतना ही अभ्यास करें आप ऐसा नहीं कर सकते कि आप मांगी गई दौड़ से ज्यादा Race लगाने लगे इससे आपको परेशानी हो सकती है। इसलिए जितना आपको Physical Test में परफॉर्म करना है उसी के हिसाब से प्रैक्टिस करें।

3-पुलिस बनने के लिए कौन-सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

Pulice बनने के लिए आपको पढ़ाई करने की जरूरत है विशेषकर 10th 12th या इससे अधिक पढ़ाई कर सकते हैं। जिनमें कुछ महत्त्वपूर्ण ऐसी विषय है, सामान्य ज्ञान, राजनीतिक ज्ञान, सामाजिक अध्ययन, इतिहास, भूगोल, English भाषा, मात्रक Science, Mathematic आदि विषयों की पढ़ाई करनी पड़ सकती है। भारत में पुलिस में नौकरी पाने हेतु इसके लिए कम से कम योग्यता इंटरमीडिएट और अधिकतम स्नातक कि परीक्षा विभिन्न पदों के लिए निर्धारित की जाती है।

4-पुलिस में हाइट कितनी चाहिए?

Pulice भर्ती बोर्ड के नोडल अधिकारी के अनुसार पुरूष अभ्यर्थी के लिए 168 सेमी लंबाई आवश्यक है। महिला अभ्यर्थी के लिए 152 सेंटीमीटर लंबाई और वजन 40 किलोग्राम होना जरूरी है।

निष्कर्ष:

दोस्तों ऊपर दिए गए आर्टिकल के अनुसार आपने पुलिस की नौकरी (Police Ki Naukari) क्या कैसे प्राप्त की जाती है? क्या शैक्षणिक योग्यता, कितनी एज व, कैसे तैयारी करें? इसके बारे में विस्तार से जानकारी पढ़ी। आशा है आपको ऊपर दी गई जानकारी जरूर अच्छी लगी होगी। अपने दोस्तों के साथ भी इस जानकारी को शेयर करें। धन्यवाद आपकी कामयाबी ही हमारा उद्देश्य,

और अधिक पढ़ें: Sarkari Job Army

About The Author

Scroll to Top