IAS Banne Ke Liye Subject || आईएएस बनने के लिए सबसे अच्छा सब्जेक्ट

Welcome, IAS Banne Ke Liye Subject बेहतरीन साबित हो सकता है। यदि आप आईएएस बनने की सोच रहे हैं तो क्या और कौन-सी स्टेप फॉलो करना है, क्या-क्या हमारे लिए जरूरी है, कैसे हम इसकी तैयारी कर सकते हैं? और मुख्य रूप से IAS Banne Ke Liye कौन से Subject जरूरी है? इस आर्टिकल के अंतर्गत तमाम प्रकार की जानकारी आप पढ़ने वाले हैं। शुरू से एंड तक पढ़े यह बेहतरीन जानकारी हो सकती है। चलिए कुछ महत्त्वपूर्ण जानकारियों के साथ स्टार्ट करते हैं;

IAS Banne Ke Liye Subject
IAS Banne Ke Liye Subject

IAS क्या कहलाता है? (What IAS)

प्रिय भाई बहनों आर्टिकल की शुरुआत हम सबसे पहले खास जानकारी के साथ पढ़ने वाले हैं। हमारे भाई बहन जो नहीं जानते हैं कि IAS क्या कहलाता है उनकी जानकारी के लिए मैं बताना चाहता हूँ कि आई ए एस का पूरा नाम भारतीय प्रशासनिक सेवा “Indian Administrative Service” है। यह भारत सरकार के सबसे ऊंची नौकरियों में से एक होती है और देश की सबसे प्रतिष्ठित सिविल सेवा के रूप में जानी जाती है। आईएएस अधिकारी का मुख्य काम देश के विभिन्न विभागों में शासन का काम करना होता है। तो आप IAS के बारे में जान चुके होंगे। चलिए अब हम आगे जानने वाले हैं इसका फुल फॉर्म क्या होता है?

आईएएस का फुल फॉर्म क्या है? (IAS Full Form)

दोस्तों आईएएस का पूरा नाम “भारतीय प्रशासनिक सेवा” यानी इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (Indian Administrative Service) जिसको हम हिन्दी में भारतीय प्रशासनिक सेवा कहते हैं। यह आपकी जानकारी के लिए फुल फॉर्म के बारे में बताया है। अब हम जानने वाले हैं IAS KI नौकरी के बारे में,

Naukri IAS Ke Bare me (आईएएस नौकरी)

दोस्तों IAS पद पर नियुक्ति होना यह बहुत बड़े गौरव की बात होती है। क्योंकि यह भारतीय नौकरियों में बहुत ही प्रतिष्ठा बान नौकरी कहीं जाती है। आईएएस एक बहुत ही प्रतिष्ठित नौकरी होती है इसके लिए भारत सरकार द्वारा विभिन्न चयन प्रक्रिया आयोजित की जाती हैं। I A S अधिकारी देश के विभिन्न क्षेत्रों में शासन (सरकारी कामकाज) करते हैं और समाज के लिए सकारात्मक परिवर्तन लाने की पूरी कोशिश करते हैं। इस नौकरी के लिए व्यक्ति को उच्च शिक्षा व उच्च योग्यता संघर्षशील दिमाग की आवश्यकता होती है। कैसे इसकी तैयारी करना है? कैसे बने, कौन-कौन से Subject IAS बनने के लिए अच्छे हैं? इसके बारे में आप आगे पढ़ने वाले हैं। उससे पहले हम जानेंगे आईएएस कैसे बने? चलिए इसे पढ़ते हैं।

IAS Kaise Bane? (आईएएस बने)

कैसे हम इस पद पर पहुँच तक सकते हैं? क्योंकि हम आप के बीच से ही पहुँचते हैं, हमारे आपके बच्चे ही इस मुकाम को हासिल करते हैं। उन्हें क्या करने की जरूरत होती है यह जानना बहुत जरूरी है। आई ए एस / आई पी एस कैसे बनते हैं? इसके बारे में भी आप जान सकते हैं। चलिए IAS बनने के लिए आपको कौन-सी स्टेप फॉलो करना है कुछ महत्त्वपूर्ण स्टेप जानते हैं।

1- उच्च शिक्षा योग्यता प्राप्त करें: यदि यह पद हासिल करना है तो सबसे महत्त्वपूर्ण चरण है कि आपको उच्च शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करनी होगी। आपको कम से कम एक स्नातक डिग्री की आवश्यकता होगी।

2- सिविल सेवा परीक्षा तैयारी: भारत सरकार द्वारा सिविल सेवा परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमें IAS IPS IFS सबसे अधिक प्रतिष्ठित पदों के लिए चयन होने के लिए एग्जाम होता है।

3- एग्जाम की तैयारी करें: वैसे तो कोई भी कंपटीशन निकालना है तो एग्जाम की तैयारी करनी होती है लेकिन सिविल सेवा परीक्षा बहुत लंबी और काफी हार्ड होती है। इसलिए इसकी तैयारी करने के लिए आपको समय परिश्रम और धैर्य की आवश्यकता होती है।

IAS Banne Ke Liye

4- इंटरव्यू के लिए तैयार रहें: सिविल सेवा परीक्षा में सफल होने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है आपको अपने विचारों को स्पष्ट रूप से व्यक्त करने, सामान्य ज्ञान, संघर्षशील दिमाग व अन्य मानसिक गतिविधियों का परीक्षण होता है उसके लिए आप अपनी तैयारी करें।

5- अपनी स्किल को एक्टिव रखें: दोस्तों विशेषता का परीक्षण करने के लिए तैयार होना होगा। इसलिए आपकी बोलचाल, सामाजिक और आर्थिक मुद्दों के बारे में, जागरूकता व्यक्तिगत विशेषता Attitude के बारे में जानकारी और स्वयं को स्ट्रांग बनाए रखना आवश्यक है।

6- लास्ट चरण: सफलतापूर्वक सिविल सेवा परीक्षा एग्जाम उत्तीर्ण होने के बाद आपको आईएएस (IAS) अधिकारी के रूप में भारत सरकार की सर्विस में नियुक्ति होने का मौका मिलता है। आपको राज्य, केंद्र सरकार के कई विभिन्न क्षेत्रों में काम करने का मौका मिलता है।

तो दोस्तों इस प्रकार से आपको कुछ महत्त्वपूर्ण बातों को ध्यान रखना है। यदि आप इस पद की इच्छा रखते हैं तो उसके लिए आप अपने हिसाब से पूरे तैयारी करनी चाहिए, अब हम आगे जानने वाले हैं इसकी तैयारी कैसे करनी है?

IAS Ke Liye तैयारी कैसे करें?

दोस्तों आईएएस की तैयारी करना यदि चाहे तो कोई बढ़ाया कठिन काम नहीं होता है सिर्फ आपको करने की चेष्टा अपना लक्ष्य बनाकर चलना है आप तैयारी कर सकते हैं आईएएस के लिए तैयारी करने के लिए आपको कुछ महत्त्वपूर्ण बातों को अमल में लाना है जैसे कि;

1- सिलेबस को समझना: आईएएस की तैयारी करने के लिए सिलेबस को अच्छी तरह से समझने की जरूरत है। परीक्षा में कौन से विषय पर ज्यादा ध्यान देना है, कौन से क्वेश्चन पूछे जा सकते हैं, यह तमाम चीजें समझना जरूरी होता है।

2- टारगेट रणनीति बनाएँ: किसी भी एग्जाम की तैयारी करते समय आपको एक रणनीति करना चाहिए, जो आपके दैनिक अध्ययन समीक्षा, टेस्ट पूर्व वर्ष के पेपर का समाधान और समय-समय पर मॉक टेस्ट लेना चाहिए.

3- नोट्स बनाएँ: आपको सभी विषयों के लिए नोट्स बनाना चाहिए ताकि आप उन्हें बार-बार रिवीजन कर सके और उन्हें याद कर सके.

4- रेगुलर स्टडी: आईएएस की तैयारी करने के लिए आपको नियमित अध्ययन करने की जरूरत है, आपको स्कूल या कोचिंग केंद्र से जुड़ने से ज्यादा रेगुलर स्टडी करना है। नियमित अध्ययन के लिए जो भी विषय चुने उन्हें नियमित रूप से जरूर पढ़ें।

5- बार-बार टेस्ट ले: अक्सर ऐसा होता है कि हम उदाहरण के तौर पर किसी भी एग्जाम का टेस्ट किस प्रकार देते हैं उसका प्रैक्टिकल करते रहना चाहिए और एक दूसरे के साथ संवाद के माध्यम से भी अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।

यदि हमने इन छोटी-छोटी बातों को अपने कैरियर में फॉलो किया तो, यह हमें बहुत मदद करने वाली हैं। चलिए अब हम आगे जानने वाले हैं मुख्य रूप से IAS Banne Ke Liye कौन-सा Subject सही रहेगा? इसके बारे में चर्चा करने वाले हैं।

IAS Banne Ke Liye Subject (आईएएस के लिए सब्जेक्ट)

अगर आपकी रूचि इतिहास भूगोल जैसे विषय में हैं तो आपको 11वीं और 12वीं की पढ़ाई कला विषय से करें, IAS की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए यह विषय सबसे अच्छे साबित हो सकते हैं जो आपको बहुत ज्यादा मदद मिल सकती है। IAS के लिए आर्ट्स, कॉमर्स या, साइंस स्ट्रीम लेकर ग्रेजुएशन करके आप आईएएस की पढ़ाई कर सकते हैं। यदि आप आर्ट स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की पढ़ाई करते हैं तो यह आपके लिए बहुत ज्यादा हेल्पफुल हो सकता है। चलिए अब हम कुछ महत्त्वपूर्ण ऐसे सब्जेक्ट के बारे में जानते हैं जो आपको इस पद के लिए इनक्रीस व सफल बना सकते हैं ।

आईएएस banne ke liye subject

  1. राजनीतिक विज्ञान (political science)
  2. भूगोल (Geography)
  3. इतिहास (History)
  4. अर्थशास्त्र (Economics)
  5. दर्शनशास्त्र (philosophy)
  6. सार्वजनिक प्रशासन (public administration)
  7. सामान्य विज्ञान (general Science)
  8. जनसंख्या शास्त्र (demography)
  9. सामाजिक विज्ञान (social science)
  10. संघ और राज्य (Union and State) के विषय में
  11. संवैधानिक विवेचना (constitutional interpretation)
  12. नैतिकता, ईमानदारी और सम्बंधों के विषय में जानकारी

इसके अलावा कुछ और अन्य विषयों का अध्ययन करना भी आवश्यक होता है जो विशेषज्ञता वाले विषयों में अपना कैरियर बनाना चाहती हैं वह इन विषयों को भी शामिल कर सकते हैं।

  1. इंजीनियरिंग (Engineering)
  2. वैज्ञानिक अध्ययन (scientific study)
  3. तकनीकी विषय (technical subject)
  4. कंप्यूटर विज्ञान (computer science)
  5. ज्ञानमापी विज्ञान (epistemology)
  6. वित्तीय प्रबंधन (financial management)
  7. अंतरराष्ट्रीय सम्बंध (international relations)
  8. सामान्य मैनेजमेंट (general management)

आदि Subject का हमें नॉलेज रखना जरूरी होता है। तो दोस्तों ऊपर दिए गए सब्जेक्ट के माध्यम से आप अपनी IAS की तैयारी कर सकते हैं।

उच्च अधिकारी बनने का तरीका

हमें यदि आईएएस लेवल का अधिकारी बनना है तो उसके लिए सबसे पहले जरूरी होता है आपको अपनी मेहनत करनी है। क्योंकि बिना मेहनत के हम कामयाब हो ही नहीं सकते हैं हमें यदि अपनी मंजिल पानी है तो उसके लिए हमें चलना होगा। निरंतर चलना होगा तभी हम अपनी मंजिल तक पहुँच सकते हैं।

जब भी आप परीक्षा की तैयारी करें तो विशेषकर जानकारी हासिल करें, IAS परीक्षा तैयार करने के लिए आप अपनी समय सारणी, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस और सम्बंधित पुस्तकों से आवश्यक जानकारी प्राप्त करें। सिलेबस का आपको महत्त्वपूर्ण ध्यान देना जरूरी है ताकि आप परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त कर सकें,

आपको सम्बंधित ऊपर दिए गए कुछ सब्जेक्ट से रिलेटेड पुस्तकों को खरीदना है और तैयारी करनी है। स्कूल और कॉलेज में अच्छे अंक प्राप्त करने के साथ-साथ IAS की तैयारी भी आपको नियमित करनी चाहिए, तैयारी करने के लिए आप कोचिंग इंस्टीट्यूट की भी मदद ले सकते हैं और विशेष रूप से इंपोर्टेंट क्वेश्चन या जानकारियों का नोट जरूर बनाएँ।

निष्कर्ष:

दोस्तों ऊपर दिए गए आर्टिकल के अनुसार आपने IAS Banne Ke Liye Subject के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी पढ़ी। कौन-कौन-सी पुस्तकें या विषयों को हमें पढ़ना चाहिए? ताकि हम आईएएस की पूरी तैयारी कर सकें, क्या-क्या जरूरी है कौन-कौन से स्टेप फॉलो करना है? ऐसी तमाम प्रकार की जानकारी पढ़ी। आशा है आपको यह जानकारी काफी इनफॉर्मेटिव लगी होगी, पढ़ने के लिए धन्यवाद। आपकी कामयाबी ही हमारा उद्देश,

और अधिक पढ़ें: My Sarkari Naukri 2023 नई जानकारी

About The Author

Scroll to Top