बैंक मैनेजर बनने के लिए क्या करना चाहिए? Bank manager बनने के लिए

बैंक मैनेजर (Bank manager) बनने के लिए चलिए आज जानते हैं बैंक मैनेजर कैसे बने, (how to become a bank manager) बैंक मैनेजर बनने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है? योग्यता पर हम सुझाव के माध्यम से आपके साथ सांझा कर रहे हैं। आपको इसकी बैंक मैनेजर (Bank manager) बनने के लिए आवश्यकता होगी बैंकिंग प्रक्रिया में सफल हम ऐसे और पोस्ट के साथ वापस आएंगे ताकि हमारे साथ जुड़े रहें

Bank manager बनने के लिए
Bank manager बनने के लिए

भारत में बैंक की नौकरी (bank Job) के बड़े-बड़े पदों के रूप में देखा जाता है अगर आपको भारतीय स्टेट बैंक (state Bank of India) जैसे गवर्नमेंट बैंक में नौकरी मिल जाए तो आपके लिए सोने का सुहागा होता है। क्योंकि सरकारी बैंक की ब्रांच में नौकरी (branch job) एक बेहतर आपके लिए कैरियर प्रदान कर सकता है।

हालांकि बैंक में नौकरी पाना थोड़ा मुश्किल ज़रूर है लेकिन अगर आप अपने लक्ष्य (aim) तय करके अपनी तैयारी शुरू कर दें तो मुश्किल से भी मुश्किल परिस्थितियों में आप आसानी से कामयाब हो सकते हैं।

बैंक मैनेजर कैसे बनते हैं? (kaise bane Bank Manager)

चलिए कैसे जब भी आप किसी ब्रांच में मैं जाते हो तो वहाँ के मैनेजर को आप देखते ही होंगे। साथ में आप सोचते होंगे कि किसी भी सरकारी या एसबीआई बैंक मैनेजर (Bank manager) कैसे बनते हैं इसकी प्रक्रिया क्या हो सकती है।

लेकिन इसके पहले आपको कुछ जान लेना चाहिए कि बैंक मैनेजर (Bank manager) बनने के बाद आप किसी शाखा या ब्रांच की सारी जिम्मेदारी सौंप दी जाती है। जिसके बाद शाखा में काम करने वाले सभी कर्मचारी ब्रांच मैनेजर की देखरेख में ही काम चलते हैं।

अब हम जानते हैं बैंक मैनेजर (Bank manager) कैसे बनते हैं सबसे पहले तो आपको कुछ ज़रूरी काम काज तय करना होगा कि आपको सरकारी या प्राइवेट बैंक (private bank) में नौकरी चाहिए, क्योंकि बैंक मैनेजर बनने की प्रक्रिया थोड़ी अलग-अलग है।

अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job) प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको कुछ हार्ड वर्क या ज़्यादा मेहनत करने की ज़रूरत है। अगर आप सफल हो जाते हैं तो आपको प्राइवेट की तुलना में सरकारी नौकरी में ज़्यादा सैलरी मिलने के चांस होते हैं।

बैंक मैनेजर कैसे बने? (bank manager kaise bane)

अगर आप बैंक में manager बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सही मार्गदर्शन के साथ-साथ कठिन परिश्रम भी करना होता हैं क्युकी आप सभी जानते होंगे की यह एक जिम्मेदारी वाली पोस्ट होने के साथ ही लाखो होनहार विधार्थियों की पसंदीदा नौकरी भी है।

इस कारण से इस पोस्ट पर नौकरी प्राप्त करने के लिए आपको बहुत अच्छी तयारी करनी होगी व बैंक मैनेजर (Bank manager) बनने की प्रोसेस हम आपको आज बता रहे है ताकि आपको इसमें Bank me job ke liye kya kare, आवेदन करने और नौकरी प्राप्त करने के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके.

बैंकिंग सफल कैरियर (successful banking career)

वाणिज्य और अर्थशास्त्र के छात्र बैंकिंग उद्योग में एक सफल कैरियर (successful career) पर कामयाब हो सकते हैं। निजी या सार्वजनिक बैंकों के साथ काम करने के इच्छुक लोगों को पता होना चाहिए कि एक सफल कैरियर से बैंक में जॉब कैसे पाये? यह करियर है वैश्विक स्तर पर वाणिज्य और व्यापार की आर्थिक चुनौतियों का पता लगाने की पेशकश करता है।

तेजी से व्यावसायीकरण के साथ और बैंकिंग क्षेत्र (banking sector) में प्रवेश करने वाले कई निजी खिलाड़ी, प्रशिक्षित बैंकिंग पेशेवरों की आवश्यकता बढ़ गया है। कुशल बैंकिंग स्नातकों की भारी मांग है, जो काम के पहले दिन से ही सही प्रदर्शन करना शुरू कर सकते हैं।

जो छात्र अपने प्लस टू कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहे हैं वाणिज्य या कला स्ट्रीम में बैंकिंग में पुरस्कृत कैरियर के लिए तत्पर हैं। विद्यालय के बाद, शिक्षा incumbents पर विशेष ध्यान देने के साथ बैचलर ऑफ कॉमर्स कार्यक्रम में दाखिला ले सकते हैं बैंकिंग और लेखा।

एक महत्त्वपूर्ण बात यह है कि याद रखें बैंकिंग में स्नातक कार्यक्रम के लिए सुरक्षित प्रवेश एक अच्छा प्रतिशत प्राप्त करना है बारहवीं कक्षा के परिणाम। CBSE बोर्ड में पढ़ने वाले छात्रों को प्रवेश सुरक्षित करने के लिए लगभग 80% की आवश्यकता होती है।

सरकारी बैंक अगर आप देश की 20 से अधिक सरकारी बैंक में जॉब पाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आईबीपीएस की परीक्षा पास करना होगा ibps. po का फुल फॉर्म होता है इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन होता है जिसे हिन्दी में बैंकिंग कर्म (banking business) में चयन संस्थान कहते हैं।

इस परीक्षा को पास करने के बाद आप देश के लगभग सभी सरकारी बैंक में नौकरी (government bank job) के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि एसबीआई बैंक अपने कर्मचारियों के लिए बेचैन अपनी अलग प्रक्रिया से करता है।

करियर की शुरुआत करने के लिए (To start a banking career)

बैंकिंग में एक सफल कैरियर (successful career) के लिए, छात्र के पास अच्छे संचार कौशल होने चाहिए, बैंकिंग, बिक्री और विपणन के लिए प्रतिभा के साथ-साथ पैसे के मामलों के बारे में ज्ञान। उन जो उत्साहित हैं और शेयरों और शेयरों, म्युचुअल फंड, हेज फंड और में व्यापार करते हैं।

व्यक्तिगत ऋण (personal loan) और बीमा पॉलिसियों में अच्छा ज्ञान है, वे पर्याप्त नौकरी पा सकते हैं अवसरों। बैंकिंग और वित्त में विशेषज्ञता वाला कोर्स वित्तीय सेवाओं, माइक्रो इकोनॉमिक्स, प्रभावी के प्रबंधन पर शिक्षा छात्रों पर केंद्रित है।

बैंकिंग संचार, बैंकिंग में मात्रात्मक तकनीक, बैंकिंग में संगठनात्मक व्यवहार संगठन, वित्तीय सेवाओं का कराधान, बैंकिंग और बीमा (Banking and Insurance) से सम्बंधित कानून, लागत बी एंड आई सर्विसेज, इक्विटी डेट, कैपिटल मार्केट्स को नियंत्रित करने वाले कॉरपोरेट लॉज़ का लेखा-जोखा, अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग संगठनों में व्यवसाय प्रबंधन, बैंकिंग संगठनों और रणनीतिक में HRM बैंकिंग संगठनों में योजना।

भारतीय स्टेट बैंक रिक्तियाँ (State Bank Of India Vacancies)

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) हर साल भर्ती के लिए बड़ी संख्या में रिक्तियाँ निकलता है। प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद के लिए पात्र उम्मीदवारों की। बैंक आम तौर पर में अधिसूचना प्रकाशित करेगा। bank me job kaise paye in hindi, एसबीआई में प्रोबेशनरी ऑफिसर के रूप में शामिल होने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन पंजीकरण (online registration) करना आवश्यक है।

भर्ती प्रक्रिया के लिए। चयन प्रक्रिया के बारे में बात करते हुए, प्रारंभिक और मेन्स परीक्षा और साक्षात्कार। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार, यानी ऐसे उम्मीदवार जो प्रीलिम्स और क्लियर किए गए हैं कट ऑफ मेन्स परीक्षा के लिए उपस्थित होने के लिए पात्र होंगे।

इसके बाद, मेन्स परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों को समूह चर्चा के लिए बुलाया जाएगा और साक्षात्कार। एसबीआई पीओ (SBI PO) की अंतिम मेरिट सूची मेन्स के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी परीक्षा और समूह चर्चा और साक्षात्कार।

SBI की विभिन्न शाखाओं में उम्मीदवारों का आवंटन शीर्ष रैंक के उम्मीदवारों से किया जाएगा योग्यता सूची में। एसबीआई पीओ (SBI PO) परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवश्यक पात्रता मानदंड को पूरा करना चाहिए, जो है:

आवश्यक पात्रता मानदंड (Required eligibility)

  1. राष्ट्रीयता: केवल भारतीय नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं
  2. आयु सीमा-उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  3. शैक्षिक योग्यता-किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या केंद्र सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त किसी भी समकक्ष योग्यता। जो अपने स्नातक के अंतिम वर्ष / सेमेस्टर में हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं। अब जब आप जानते हैं कि क्या आप इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के योग्य हैं,
  4. Candidate किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन अथवा पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ होना आवश्यक हैं।
  5. Candidate (उम्मीदवार) को बैकिंग का अनुभव होना आवश्यक हैं।
  6. उम्मीदवार के ग्रेजुएशन में 60% होने आवश्यक हैं। इससे कम‌ अंको वाले उम्मीदवार भी इसके‌ लिए आवेदन किया जा सकता हैं पर ये सुविधाएँ बहुत कम बैंक देती हैं। 12th में commerce वाले उम्मीदवारों को अधिक मान्यता दी जाती हैं। क्युँकि commerce के उम्मीदवारों को बैकिंग का अनुभव होता हैं।
  1. Candidate कोई कैदी नहीं होना चाहिए। व उस पर किसी तरह का पुलिस केस नहीं होना चाहिए.
  2. English भाषा का अनुभव होना आवश्यक हैं। क्युँकि बैकिंग में ज्यादातर English भाषा का इस्तेमाल होता हैं।

बैंक मैनेजर बनने के लिए ज़रूरी योग्यताएँ (eligibility requirements)

यदि आप भारतीय स्टेट बैंक में अगले प्रोबेशनरी ऑफिसर (probationary officer) बनना चाहते हैं, तो आप तुरंत अपनी तैयारी शुरू करने की आवश्यकता है! अभ्यार्थी का भारतीय नागरिक (Indian citizens) होना आवश्यक है 18 से 30 वर्ष के अंदर बैंक की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बैंक में ग्रेजुएट अभ्यर्थी को ही प्राथमिकता दी जाती है। सरकारी बैंक मैनेजर (government bank manager) बनने के लिए आईबीपीएस एग्जाम (ibps exam) को पास करना अनिवार्य होता है। प्राइवेट में आप पियो एग्जाम पास करने करके भी नौकरी पा सकते हैं इन सबके अलावा अभ्यर्थियों कंप्यूटर का कोर्स करना बहुत ही ज़रूरी होता है।

बैंक मैनेजर के लिए आवेदन कैसे करें (Apply for bank manager)

बैक मैनेजर (bank manager) बनने के लिए आपको आने वाली बैंक की भर्ती पर ध्यान रखना होगा जब इसकी भर्ती आती हैं तब आपको आवेदन करना होगा हर बैंक के लिए अलग-अलग भर्तीया आती हैं व प्राइवेट बैंक (private bank) में मैनेजर बनना आसान हैं।

Read:- इंटरनेट बैंकिंग क्या और कैसे समझाये इन हिंदी

इसमे आप सीधे document जमा करवा दे और आपको interview के लिए बुलाया जाये तब आप अपने सारे document ले कर interview देने जाये अगर आप interview में सफल होते हैं तो आपको सीधे नौकरी पर लगाया जाता हैं। Bank Manager की चयन प्रक्रिया, प्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, साक्षात्कार, समुह विचार-विमर्श।

चयन प्रक्रिया बैंक मैनेजर (Selection Process)

  1. प्रारम्भिक परीक्षा (preliminary exam) :-बैंक मैनेजर बनने के लिये ये पहला चरण होता है, ये परीक्षा उम्मीदवार की काबीलियत की परख करने के लिए किया जाता हैं। इस परीक्षा के माध्यम से काबिल उम्मीदवारों को छाटा जाता हैं व अन्य लोगों को मुख्य परीक्षा से बाहर कर दिया जाता हैं। ये परीक्षा बहुत महत्त्वपूर्ण होती हैं व इसके‌ लिए भी उम्मीदवारों को कडी मेहनत करनी पडती हैं।
  2. मुख्य परीक्षा (main exam) :-ये परीक्षा बैक मैनेजर (Bank manager) बनने का‌ दुसरा चरण होता‌ हैं ये प्रारंभिक परीक्षा से काफ़ी कठिन होती हैं व जो उम्मीदवार प्रारम्भिक परीक्षा में सफल‌ घोषित होते हैं। उन्ही को इस परीक्षा में बुलाया जाता हैं।
  3. साक्षात्कार (interview) :-दोनों परीक्षा मे‌ सफल‌ होने वाले उम्मीदवारों को इस चरण मे‌ बुलाया जाता है। इस चरण मे‌ कुछ अधिकारी उम्मीदवारों को उनके बताये गये स्थान पर उनके document ले‌ के बुलाते हैं व अधिकारी उम्मीदवारों को कुछ सवाल जवाब करते हैं। उम्मीदवारों द्वारा उनके सवालो का जवाब किस तरह से दिया जाता हैं उसके आधार पर अधिकारी उम्मीदवारों को इस चरण में उतीर्ण घोषित करते है।
  4. समुह विचार–विमर्श (group discussions) :-बैक मैनेजर (Bank manager) बनने‌ का‌ ये अन्तिम चरण होता हैं जो की साक्षात्कार से काफ़ी मिलता जुलता होता हैं। इसमे‌ कुछ अधिकारी व उम्मीदवार एक जगह पर‌ बैठ कर उम्मीदवार को कोई एक विषय देते हैं और उम्मीदवार को उस विषय पर अपने‌ विचार व्यक्त कर के अपनी काबिलीयत दिखानी होती है।

जब आप इन सभी चरणों को पूरा कर लेते हैं तो इसके बाद मेरिट जारी होती हैं व उसके माध्यम से Bank Manager का चयन किया जाता हैं इन सभी चरणों को उत्तीर्ण करने के लिए आपको कठिन मेहनत करनीं होती हैं तभी आप इसमें सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

Read this some post:-

बैंक में करियर बनाये

About The Author

Scroll to Top