प्राइवेट नौकरी के लिए क्या करना चाहिए? आप Private job करना चाहते

वेलकम फ्रेंड्स, प्राइवेट नौकरी करने के लिए क्या करना चाहिए क्या आप Private job करना चाहते हैं प्राइवेट से अच्छा पैसा कमाया जा सकता है सरकारी के मुकाबले प्राइवेट जॉब में कितना बेनिफिट है, Private naukari हम कैसे पा सकते हैं आदि बातों को इस पोस्ट में आपके साथ सांझा करने वाले हैं। हो सकता है आप प्राइवेट जॉब तलाश रहे हो और यह पोस्ट आपके लिए कभी बेनिफिट प्रदान करें। चलिए शुरू करते हैं।

Private job
Private job

प्राइवेट नौकरी के लिए क्या करना चाहिए? (Private job ke liye)

नौकरी प्राइवेट कैसे पाए, क्या करना चाहिए? प्राइवेट में Jobs प्राप्त करने साक्षात्कार मुख्य भूमिका निभाता है। इसके लिए आपको आत्मविश्वास से परिपूर्ण होना चाहिए. यदि आप सभी प्रश्नों का उत्तर (Answer the questions) देने में सक्षम होंगे आप चयनित हो सकते है। प्राइवेट नौकरी (Private job) कैसे पाए प्राइवेट सेक्टर में बहुत से क्षेत्र है, जो स्किल और टैलंटेट युवकों व युवतियों को अच्छे पैकेज पर Job प्रदान करते है।

प्राइवेट सेक्टर अच्छे एम्प्लॉय की तलाश में यूनिवर्सिटी और इंस्टिट्यूट में कैम्पस प्लेसमेन्ट (Campus Placement at University and Institute) देते है, इस क्षेत्र में प्राप्त होने वाले वेतन से आकर्षित होकर लोग बीटेक, BE, CA, मैनेजमेंट, IT क्षेत्र से सम्बंधित कोर्स करते है। इन सभी कोर्स करने के बाद आसानी से JOBS PRAPT हो जाती है। आज के समय भारत की कई बड़ी-बड़ी Private company है,

जो विदेशों की company को टक्कर दे रही है, जिन युवकों के अंदर टैलेंट होता है, कंपनी उनको फ्रेशर के रूप में JOBS प्रदान कर देती है। बाद में अनुभव बढ़ने पर उनका सैलरी पैकेज और बढ़ जाता है, इस पेज पर 10वी, 12वी, ग्रेजुएट पास फ्रेशेर्स को Private naukari प्राप्त करने के विषय में बताया जा रहा है।

प्राइवेट नौकरी छात्रों के लिए कोर्स (Private Job Course)

आईटीआई: 10 वीं और 12 वीं पास, 10 वीं और 12 वीं के बाद आपको इस प्रकार के Course करना होगा। जो छात्र 10 वीं के बाद job karna चाहते है, उनके लिए ITI सबसे अच्छा मार्ग है, आईटीआई में विभिन्न प्रकार के कोर्स संचालित किये जाते है। आप अपनी इच्छा के अनुसार कोर्स (Course) का चयन कर सकते है।

इन Course की अवधि एक से दो वर्ष रहती है, इसके बाद एक वर्ष या दो वर्ष की Apprenticeship कराई जाती है, इस अप्रेंटिसशिप में आपको जॉब करने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, यह आपके अनुभव में जोड़ा जाता है, इस अनुभव प्रमाण पत्र के द्वारा आप दूसरी कम्पनी में job aasani से प्राप्त कर सकते है।

पॉलिटेक्निक: आप Polytechnic भी कर सकते है, इसकी समयावधि तीन वर्ष होती है, आप इस कोर्स के बाद किसी भी कम्पनी में फ्रेशर के समय असिस्टेंट सुपरवाइजर (Assistant supervisor) के रूप में चयनित हो सकते है। पॉलिटेक्निक करने के बाद आपको डिप्लोमा प्रदान किया जाता है, बल्कि आईटीआई के बाद आपको सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है। इस डिप्लोमा के आधार पर आप किसी भी Private company में आसानी से चयनित हो सकते है।

ग्रेजुएट पास प्राइवेट नौकरी के लिए (Graduate pass for job)

यदि आप स्नातक (graduate) उत्तीर्ण है, तो आपके लिए कई विकल्प उपलब्ध रहते है, आप कोई भी Professional course कर सकते है। आप जिस क्षेत्र में जाने के इच्छुक हो आपको उसी से सम्बंधित कोर्स करना चाहिए, जिससे आप जल्दी उन्नति कर सकेंगे। स्नातक के बाद Computer, Engineering, Arts, Education, Sports इत्यादि क्षेत्र में जा सकते है।

अधिकतर किसी भी कम्पनी में स्नातक के बाद job aasani से मिल जाती है, परन्तु आपको उस क्षेत्र में न्यूनतम छ: महीने का अनुभव होना चाहिए, यह अनुभव आप course करके या फिर किसी कंपनी अथवा किसी व्यक्ति के सहायक के रूप में प्राप्त कर सकते है।

Read: होम गार्ड की नौकरी कैसे पाये? 

अगर आपको उस क्षेत्र में अच्छा अनुभव हो जाता है, तो आप किसी अन्य कंपनी में अच्छा वेतन (salary) प्राप्त कर सकते है। इस प्रकार आप अपने जॉब की शुरुवात कर सकते है। इस प्रकार से प्राइवेट नौकरी प्राप्त कर सकते है।

Private नौकरी प्राप्त करने के लिए (Get a private job)

रिज्यूम: प्राइवेट नौकरी (private job) प्राप्त करने के लिए आपको एक अच्छा रिज्यूम (Resume) बनाना होगा, इस रिज्यूम में आपके विषय में सही-सही जानकारी देनी होगी। आपका रिज्यूम प्रभावित करने वाला होना चाहिए, जिससे आपको Jobs मिलने में आसानी होगी।

साक्षात्कार: प्राइवेट नौकरी (private job) में जॉब प्राप्त करने साक्षात्कार (interview) मुख्य भूमिका निभाता है, इसके लिए आपको आत्मविश्वास से परिपूर्ण होना चाहिए, यदि आप सभी प्रश्नों का उत्तर देने में सक्षम होंगे आप चयनित हो सकते है।

प्राइवेट नौकरी से अच्छा पैसा (Good money from private job)

यस private job से अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। आजकल वर्तमान में ऐसी बहुत-सी Limited Company Job और बहुत से ऐसे प्रोजेक्ट हैं, लोग काम करके बहुत कुछ पैसा कमा रहे हैं। इससे उनको ख़ास इनकम होता है। जो एक सरकारी के मुकाबले प्राइवेट जॉब से काफ़ी अच्छा पैसा मिलता है।

हालांकि सरकारी जॉब मैं आपके लिए अतिरिक्त सुविधा रहती हैं। लेकिन इनमें Limited सुविधा रहती हैं। लेकिन फिर भी आप चाहे तो प्राइवेट जॉब करके काफ़ी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। सरकार के मुकाबले प्राइवेट जॉब बेनिफिट तो, इसमें आपको बहुत अच्छा benefit मिल सकता है। इसमें समय-समय पर कुछ कंपनियों प्राइवेट कंपनियों के द्वारा भत्ता और भी सुरक्षा प्रदान की जाती है।

जरुरी पढ़े:–

Jaldi job karne ka tarika-जल्दी नोकरी पाने का तरीका
Private job kya? private job kese kare-कम्पनी में जॉब कैसे करे

Conclusion

इस पोस्ट में प्राइवेट नौकरी करने के लिए क्या करना चाहिए? (Private job ke liye kya karn chahiye) इस जानकारी को फॉलो किया, हो सकता है या प्राइवेट जॉब करने के लिए तैयार हो और यह पोस्ट आपके लिए काफ़ी हेल्थ हो, इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सांझा करें। यदि आपके मन में कोई सुझाव हो तो आप कमेंट में ज़रूर बताएँ, धन्यवाद आपकी सफलता ही हमारा उद्देश्य

READ MORE:

berojgari kya hai-बेरोजगारी से कैसे निपटें?
जॉब कैसे मिलेगा मुझे जॉब चाहिए कुछ जानकारी

About The Author

Scroll to Top